21 दिन के लाकडाउन से घबराए नही; किराना की होम डिलवरी करवाऐगी सरकार; कल यह रहेगा नियम

0

चन्द्रभानसिंह भदौरिया@ एडिटर इन चीफ़ झाबुआ-आलीराजपुर Live …

पीएम नरेंद्र मोदी से कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे देश मे 21 दिनों का लाकडाउन यानी जानता कोरोना कर्फ्यू का एलान किया है। जिसमें पीएम ने आव्हान किया कि आम लोग अपने घरों से बाहर न निकले। अपनी घर की दहलीज को लक्ष्मण रेखा मान ले, ऐसे में आम लोगो को यह डर सता रहा है कि 21 दिन अगर वह घर पर रह गए तो उनकी राशन पानी की व्यवस्था का क्या होगा? दूध और सब्जियों का इंतजाम कैसा होगा?
यह सवाल जब झाबुआ Live ने झाबुआ कलेक्टर प्रबल सिपाहा से पूछा तो उन्होंने कहा कि किसी को घबराने या पैनिक होने की आवश्यकता नही है। इस सम्बंध में बकायदा सरकार की ओर से गाइडलाइन आ चुकी है। जिसके अनुसार राशन की जरूरतों के लिये आम लोगो को घर से बाहर नही निकलना पड़ेगा। बल्कि परेशान व्यापारियों से संवाद कर ओर वाहनों की व्यवस्था कर किराना या राशन दुकानों पर मिलने वाली जरूरी चीजो की होम डिलवरी यानी घर पहुंच सुविधा उपलब्ध करवाएगा।
कल 25 मार्च को इस सम्बंध में जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन व्यापारियों से संवाद कर घर पहुंच सुविधा किस तरीके से सरलता और सफलतापूर्वक लागू की जा सकती है यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करेगा और कल 25 मार्च के लिहे झाबुआ जिला प्रशासन ने सम्पूर्ण जिले की सीमा में सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे के लिए राशन यानी किराना दुकानों के लिए छूट का ऐलान किया है, लेकिन 10 बजे के बाद पुलिस फिर से सख्ती दिखाएगी। इसी अवधि में दूध और सब्जियां ही खरीदी जा सकती है। 26 मार्च से दूध और सब्जियों का नया टाइम टेबल तय होगा जो ओर शासन 25 मार्च की शाम को जारी कर सकता है। कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने आम लोगो से अपील की है कि सरकार प्रशासन और जनता को मिल जुलकर इस आपदा से लड़ना है। इसलिए सभी परस्पर एक दूसरे का सहयोग करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.