कोरोना अलर्ट: इनके जज्बे को सलाम; गरीब बस्तियों में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पहुंचा रहे खाना

- Advertisement -

रितेश गुप्ता। थांदला

जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन भी जहां सभी अपने घरों में बंद है वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ थांदला के स्वयंसेवकों के द्वारा नगर के 200 ऐसे परिवारों को चिन्हित किया व्यक्तियों को एवं ऐसे राहगीर जो अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं जिन्हें भोजन पैकेट की आवश्यकता होती है जो अपना प्रतिदिन का भोजन प्रतिदिन के दिहाड़ी मजदूरी से यह ठेला लगाकर कमाई कर उससे बनाते प्राप्त आय से बनाते हैं लगातार जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन बंद रहने से वह अपनी रोजी-रोटी से दूर है ऐसे में उन परिवारों के सामने भोजन का संकट उत्पन्न ना हो जाने से स्वयंसेवकों के द्वारा परिवारों से संपर्क कर उनके सुबह शाम के भोजन की व्यवस्था की जा रही है प्रतिदिन ढाई सौ भोजन के पैकेट सुबह एवं शाम बनाकर परिवारों तक पहुंचाए जा रहे हैं स्वयंसेवकों के द्वारा यह कार्य स्वास्थ्य सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुए निरंतर हाथ धोते हुए सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए हाथों के सुरक्षा कवच लगाकर शुद्धता के साथ पैकिंग किए जा रहे हैं तथा उन परिवारों तक पहुंचाए जा रहे हैं प्रतिदिन इस कार्य में भोजन सामग्री के निर्माण से लेकर पैकिंग और वितरण तक करीब 30 स्वयंसेवक लगे हुए हैं जो प्रातः 7:00 से लेकर रात्रि 10:30 बजे तक निरंतर इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं स्वयंसेवकों के द्वारा अपना अस्थाई आवास हनुमान मंदिर परिसर कोई बना लिया गया है जहां पर भोजन निर्माण किया जा रहा है l