नगर परिषद् सफाई व्यवस्था केमिकल छिडकाव में जुटी रही

0

रितेश गुप्ता@थांदला

 नगर में तीसरे दिन मंगलवार को भी जनता कर्फ्यू का महोल बरकऱार रहा। सम्पूर्ण नगर में वीरानी छाई रही। जिला कलेक्टर के आदेशानुसार मंगलवार का हाट बाजार निरस्त करने की नगर परिषद् द्वारा पूर्व में ही मुनादी करवा दी गई थी। 22 मार्च से सतत नगर परिषद् थांदला द्वारा नगर के हर वार्ड, गली, मोहल्लो में प्रतिदिन नालियों की सफाई के साथ ही कीटनाशक दवाई का छिडकाव किया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, एसडीओपी एवं थाना प्रभारी द्वारा नगर में सतत भ्रमण कर आम जन से घर में रहने की सलाह दी जा रही है। तीसरे दिन स्थानीय पुलिस ने भी अधिकारियो के निर्देश पर सख्ती का रुख अपनाया व पृथक पृथक पुलिस दलो को नगर प्रवेश के हर मार्गो पर तेनात कर बहारी व ग्रामीण लोगों को नगर में प्रवेश से रोकने के हर संभव प्रयास करते हुवे आवश्यकता अनुसार लाठियों का भी प्रयोग किया गया स फलत मंगलवार को नगर की सड़कों पर सन्नाटा नजर आया।

अधिकारी निकले सडको पर

प्रात: काल से ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को जेएस बघेल, एसडीओपी मनोहर गवली, थाना प्रभारी मीणा, तहसीलदार आदि ने नगर में भ्रमण किया तथा आम नागरिको को अपने स्वास्थ की सुरक्षा के दृष्टिगत घरो में ही रहने की सलाह दी। वही सड़कों पर घुमने वाले युवकों को भी समझाइश देते हु अपने अपने घरो में रहकर कानून की स्वयं के स्वास्थ की सुरक्षा के लिए समझाइश दी गई। फलस्वरूप सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को सड़के बाजार वीरान रहे। अनुभाग के अधिकारियों ने आम जनता की समस्याओ को देखते हुवे सब्जीए दूधए फलए किराना व्यवसाईयो को सुबह 7 से 10 बजे तक तथा मेडिकल स्टोर को शाम 6 बजे तक व्यवसाय करने की अनुमति प्रदान की हे स इस दोरान यह भी आग्रह किया की अपने व्यवसाय के दोरान दुकानों पर भीड़ एकत्रित न होने दे व पूर्ण सावधानी बरते स व्यापारी संघ के अनिल भंसाली ने प्रशासन को आश्वस्त किया की व्यापारी वर्ग कानून के दायरे में रह कर निर्धारित समयावधि में जनता को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाएंगे तथा 25 मार्च की रात्रि तक लोकडाउन का पालन करेंगे अगर प्रशासन आदेशित करेगा तो स्थिति अनुसार प्रशासन को सहयोग करेंगे स

पुलिस ने संभाला मोर्चा
स्थानीय पुलिस जवानों ने भी अधिकारियो के निर्देशानुसार मंगलवार को सख्ती बरती स एसडीओपी के निर्देश व थाना प्रभारी के मार्ग दर्शन में पुलिश जवानों के के दल बनाकर ने नगर के हर प्रवेश द्वार के मार्गो पर तैनात किया गया। किसी भी बाहरी व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को नगर में प्रवेश नही करने देने के निर्देशानुसार उन्हें सख्ती के साथ रोका व वापस गो लोटने पर मजबूर किया गया स केवल आगे जाने वाले व आवश्यक चिकित्सा सेवा वालो को ही नगर में प्रवेश दिया गया स

नगर परिषद् कर्मचारियों ने भी समझा अपना कर्तव्य
स्थानीय नगर परिषद् अध्यक्ष बंटी डामोर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक सिंह चौहान ने वर्तमान हालातो के मद्देनजर पार्षद साथियों व कर्मचारियों की बैठक आमंत्रित कर रणनीति तय की स जिसके तहत नगर के सम्पूर्ण वार्डो के गली मोहल्लो की नालियों की सफाई, डीडीटी छिडकाव, फिनाइल के छिडकाव की योजना अनुसार कर्मचारियों के दल बना कर जिम्मेदारी सौंपी गई। स्वच्छता निरीक्षक गौराकसिंह राठौर, यशदीप अरोरा के नेतृत्व में दल के साथ टीटीया देवदा दरोगा, गौरव सिसोदिया, रमेश बैरागी, रादू निनामा, शब्बीर बोहरा, अमित, भुरजी मेहबूब आदि कर्मचारियों ने फायर फायटर के साथ लगातार 3 दिनों से नगर के हर वार्ड हर गली हर मोहल्लो में सोडियम हायपो क्लोराइड, नुवान, फिनाइल, डीडीटी आदि का छिडकाव करवाया। फायर ब्रिगेड के माध्यम से सडको पर भी छिडकाव किया गया वही सफाई कर्मियों से नालिया व रोड की साफ सफाई करवाई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.