पुलिस चौकी प्रांगण में कोरोना को लेकर बैठक संपन्न, एसडीएम अखिल राठौड़ ने दी विभिन्न जानकारियां

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली 

सोमवार सायंकाल पुलिस चौकी प्रांगण में विशाल बैठक संपन्न हुई जिसमें कोरोना वायरस को लेकर तथा इससे बचने के उपाय पर सविस्तार बैठक हुई बैठक में अनुविभागीय अधिकारी अखिल राठौड़ तहसीलदार जोबट चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह राठौड़ स्थानीय पटवारी सरपंच पति भारत सिंह ,मदन लड्ढा ,रमेश मेहता, विजय मालवी ,अशोक हिंदुस्तानी ,मुकेश मेहता तुलसीराम प्रजापत ,सुल्तान खत्री धनराज राठौड़, संदीप परवाल जयश मालानी, बिलाल खत्री शुभम मेहता, गौरव परवाल सहित विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि ग्रामीण एवं पत्रकार उपस्थित थे

बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम अखिल राठौड़ ने जिला प्रशासन की मंशा से अवगत कराते हुए कोरोना वायरस की जानकारियां दी तथा ग्रामीणों को आह्वान किया कि वे अपने अपने व्यवसाय आगामी 2 दिन के लिए पूर्णतया बंद रखे आपने कहा कि भीड़-भाड़ नहीं होना चाहिए तथा ग्रामीणों को दूर दूर रहना चाहिए आपने इस बीमारी के दुष्परिणामों पर भी प्रकाश डाला कार्यक्रम को चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह राठौड़ ने भी संबोधित किया एवं ग्रामीणों से एकजुट होकर इस गंभीर बीमारी से निपटने हेतु तत्पर रहने का आह्वान किया बैठक में कलम सिंह कनेश ,अशोक हिंदुस्तानी रमेश मेहता ,मदन लड्ढा आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए स्थानी पत्रकारों द्वारा भी उक्त अभियान में भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया इस अवसर पर तहसीलदार ने कहा कि यहां के ग्रामीण बहुत जागरूक है जिसका परिणाम है कि आज इतनी बड़ी तादाद में ग्रामीण एकत्रित हुए हैं यह जागरूकता का ही परिणाम है एसडीएम ने सभी ग्रामीणों से एकजुट रहकर पूर्ण सहयोग की पहल की इस अवसर पर ग्रामीणों पंचायत प्रतिनिधियों व पत्रकारों ने उक्त अभियान में भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.