जनता कर्फ्यू हेतु कस्बे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी, दिनभर घरों में रहने की अपील  

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

पूरे विश्व को अपनी गिरफ्त लेती जा रही जानलेवा बीमारी कोरोना से बचाने हेतु शासन प्रशासन स्तर पर कई प्रयास किए जा रहे हैं। बीमारी का कोई कारगर इलाज नहीं होने के कारण उससे बचाव पर जोर दिया जा रहा है बचाव में जो महत्वपूर्ण है वह है भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूरी बनाए रखना। इसी के मद्देनजर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के समस्त नागरिकों से अपील की है कि वह 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक अपने घरों से बाहर ना निकलने जिसे जनता कर्फ्यू कहां गया है जो कि जनता के द्वारा स्वयं के स्वास्थ्य के लिए स्वयं लगाया जा रहा है। इसी निर्देश के पालन हेतु कलेक्टर  सुरभि गुप्ता द्वारा जिला जनपद को निर्देशित किया गया कि वे जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का प्रयास करें जिला जनपद तथा आम्बुआ ग्राम पंचायत द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउडस्पीकर) के माध्यम से नागरिकों को बीमारी से बचाव हेतु एक दूसरे के संपर्क में न आने हेतु 22 मार्च को लगभग 14 घंटे तक अपने आप को घरों में बंद रखें । साथ ही बीमारी से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों जैसे मुंह पर कपड़ा बांधना, हाथ न मिलाना, सफर न करना, भीड़ भाड़ वाले स्थानों से दूर रहना हाथों को बार-बार साबुन आदि से धोना आदि अनेक बातें भी बताई गई।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.