दुकानदारों को कोरोना वायरस के नुकसान समझाते हुए प्रशासनिक टीम ने दी समझाइश, भीड़भाड़ से दूर रहने की ग्रामीणों को नसीहत

0

शिवा रावत, उमराली

ग्राम पंचायत उमराली में करोना वायरस के चलते शनिवार हाट बाजार को बन्द कराया गया। ग्राम में बाहर से आये दुकानदारो ने सुबह से ही दुकाने लगाना शुरू कर दिया जिस वजह से बाज़ार में भीड़ बढ़ने लगी थी जिसे देखते हुए नायब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा,राजस्व विभाग ओर पुलिस प्रशासन एवं युवा रक्त दान सिमिती ने बाहर से आये दुकानदारो को ओर स्थानीय दुकानदारो को समझाइश, दी कि वे दुकान बंद करे ओर भीड़ कम करने में प्रशासन की मदद करे। जिससे पश्चात दुकानदारो का भी पूरा सहयोग मिला और लोगो की भीड़ भाड़ कम हुई ओर आस-पास से आये बेखबर लोगो को कोरोना वायरस की जानकारी दे कर उन्हें सचेत किया गया। साथ ही कैसे बचाव करे ये भी बताया गया ओर घर जाने की हिदायद दी गयी ओर कँहा गया कि घरों से तभी ही बाहर निकले जब बहुत ही ज्यादा जरूरी काम हो अन्यथा अपने ही घर पर रहे ओर यह जानकारी अपने गांव फलियों में जरूर बताएं जिसमें पटवारी राजेश पलिया, सचिव कुँवरसिंग कलेश, पुलिस प्रशासन हेडसाहब दारा सिंह बघेल,आरक्षक लाखन चौहान, मालसिंह बामनिया एवँ युवा रक्त दान सिमिति के कादू सींग डुडवे,लाला भावसार,वीरेंद्र खरत,वीरेन्द्र चौहान, भायसिंग ,बंटी आदि का पूर्ण सहयोग रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.