चैत्र नवरात्रि में आयोजित होने वाली भव्य चुनरी यात्रा निरस्त

0

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
मां मनकामनेश्वरी माताजी मंदिर समिति एवं पटेल परिवार बोरखड़ के तत्वावधान में प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्रि पर नगर में भव्य चुनरी यात्रा निकाली जाती है। वर्तमान में देश दुनिया मे फेल रहे करोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इस बार यह चुनरी यात्रा निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए यात्रा के मुख्य आयोजक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल सहित मन्दिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में मध्यप्रदेश सहित देश दुनिया मे करोना नामक वायरस संक्रमण फैलने से जमकर महामारी मची हुई है। सभी जगह इससे बचने की सलाह दी जा रही है। इस स्थिति को दृष्ट्रिगत रखते हुए इस बार नगर में चैत्र नवरात्र पर चुनरी यात्रा का आयोजन निरस्त किया गया है। इस वर्ष 25 मार्च से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो रही है।
आयोजक टीम ने नगर सहित पूरे जिलेवासियों को सलाह दी है, कि वे करोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से बचे तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए  निर्देशानुसार इससे बचाव के साधनों का उपयोग करे और स्वयं सहित परिवारजनों को सुरक्षित रखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.