मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ।
आम्बुआ (अलीराजपुर) आम्बुआ तथा समीप ग्राम बोरझाड़ में 19 मार्च को महिलाओं द्वारा दिनभर उपवास रखा जाकर सुबह पीपल की 108 परिक्रमा कर उन पर धागा लपेट पूजा अर्चना की गई इस पूजा का उद्देश्य परिवार की “दशा” सुधारने हेतु दशा माता की पूजा कहा जाता है अपने परिवार तथा स्वयं के स्वास्थ्य खुशाली आदि के लिए यह व्रत महिलाएं करती है आम्बुआ में अंबे माता मंदिर प्रांगण, आवास मोहल्ला, पंचायत भवन के पास तथा नवनिर्मित त्रिलोचन महादेव नाग मंदिर थाना परिसर, हनुमान मंदिर आश्रम चौराहे पर महिलाओं ने पीपल की पूजा की समीप ग्राम बोरझाड़ में रणछोड़राय मंदिर प्रांगण में पीपल पूजा की जाकर परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की गई
)