गुजरात से वापस लौट रहे मजदूरों की नहीं हो रही जांच, बना चिंता का विषय

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ।

आम्बुआ (अलीराजपुर) आम्बुआ तथा आसपास के क्षेत्रों से पलायन कर गुजरात मजदूरी हेतु गए कई ग्रामीण परिवार विगत दिनों भगोरिया तथा होली त्यौहार मनाने हेतु घरों को वापस आए थे कई परिवार कोरोना वायरस बीमारी के कारण गुजरात से वापस लौट रहे हैं इसकी जांच कहीं भी नहीं की जा रही है वे धड़ल्ले से अपने गांव जा रहे हैं। जैसा की विदित है कि संपूर्ण विश्व के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।  हालांकि भारत सरकार कई ऐतिहासिककदम उठा रही है बाहर से आने वालों की जांच की जा रही है देश में बाहर से आने वालों की जांच हो रही है ।मगर एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में आने वालों की कहीं भी जांच नहीं हो रही है अलीराजपुर जैसे जिले में गुजरात तथा अन्य प्रांतों में मजदूरी करने वाले मजदूर तथा कर्मचारी जो की बीमारी के डर से वापस घरों को लौट रहे हैं ऐसे लोगों की जांच प्रदेश की सीमाओं पर भी की जाना चाहिए ताकि इस जानलेवा संक्रमण का समय रहते पता चल सके तथा पीड़ित (बीमारों) को का इलाज होकर बीमारी से बचाया जा सके तथा अन्य लोगों में संक्रमण फैलने से बचाया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.