विशाल कलशयात्रा के साथ ही श्रीमद् भागवत कथा आज से प्रारंभ

0

रितेश गुप्ता, थांदला

थांदला नगर से 4 किलोमीटर दूर ग्राम उंडीखाली शिवगढ़ महूडा में कृष्ण प्रणामी मंदिर पर आज से 25 मार्च तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। आयोजन की जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष अमित भावर व उपाध्यक्ष नाथू पाटीदार ने बताया कि आयोजित होने वाली भागवत कथा की तैयारियां जोरों पर हैं । साथ ही विभिन्न समितियों का गठन कर समस्त ग्राम वासियों को उक्त कथा को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है उक्त कथा हरिद्वार रंगमहल के प्रकांड संत प्रमोद सुधाकर के मुखारविंद से संपन्न होगी आयोजित भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 1  से 4 बजे तक संपन्न होगी कथा श्रवण करने हेतु नगर के बावड़ी मंदिर से कथा स्थल तक निशुल्क वाहन व्यवस्था समिति की रहेगी।

विशाल कलश यात्रा आज
आज विशाल कलश यात्रा निकाली जावेगी जिसमे विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय कुस्ती खिलाड़ी एवं शक्ति वाहिनी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ,सुश्री नीतू शर्मा ,विशेष रुप से उपस्थित रहेगी ज्ञात रहे की  नीतू शर्मा पूर्व में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कुश्ती चैंपियन रही है हाल ही में अंतरास्ट्रीय पुरुष्कार से नवाजा गया एवं महिला दुर्गा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाज के उत्थान के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। परम्परागत वाद्य यंत्र रहेंगे। साथ ही बड़ी संख्या में मातृशक्ति अपने सिर पर कलश धारण करते हुए यह शोभायात्रा नगर भृमण कर कथा स्थल पर पहुचेगी भागवत कथा आरंभ होने के पश्चात प्रतिदिन रात्रि 9 बजे हर कुंडी गुजरात के पंडित रश्मि कांत भट्ट द्वारा वाणी चर्चा होगी । आयोजन समिति ने नागरिकों से ग्राम उंडी खाली में संपन्न होने वाली भागवत कथा को सफल बनाने व कथा श्रवण की अपील की है उक्त भागवत कथा की पूर्णाहुति 25 मार्च गुड़ी पड़वा को संपन्न होगी।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.