अखिल भारतीय चन्दना श्राविका संगठन डुंगर प्रांत द्वारा अणु प्रसादी वितरण

0

रितेश गुप्ता, थांदला
आचार्य उमेशमुनिजी की आठवीं पुण्यतिथि प्रसंग पर देशभर में 17 मार्च से विभिन्न आराधनाएं प्रारंभ हो चुकी है। आराधक अपनी शक्ति के अनुसार आराधना में जुट गए है। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम प्रारंभ हो गए है। अखिल भारतीय श्री चन्दना श्राविका संगठन डुंगर प्रांत द्वारा पुण्यतिथि के प्रसंग पर मंगलवार को अणु प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया। संगठन की डुंगर प्रांत की अध्यक्ष इंदु कुवाड़ ने बताया कि इस प्रसंग पर संगठन की पदाधिकारियों व सदस्यों ने शासकीय अस्पताल, मिशन हॉस्पिटल, महर्षि दयानन्द सेवाश्रम नौगांवा, मूकबधिर विकलांग केन्द्र रंगपुरा, मदर टेरेसा विकलांग सेन्टर झाबुआ आदि स्थानो पर पहुंचकर 500 से अधिक भोजन के पैकेट वितरित किए। वही कुछ स्थानों पर बच्चों को बिठाकर भोजन परोसा। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष इंदु कुवाड़, संगठन की राष्ट्रीय सहसचिव संध्या भंसाली, प्रांतीय उपाध्यक्ष सुधा शाहजी, सचिव रष्मि घोड़ावत, सहमंत्री किरण पावेचा, कोषाध्यक्ष सीमा चोरडिय़ा, प्रचार मंत्री स्वीटी जैन, कार्यकारिणी सदस्य हेमा मेहता, चंदा भंसाली, मनीषा चोपड़ा, सानिया तलेरा, शालिनी कांकरिया, वनीता कांकरिया, उषा भंसाली, शकुन्तला कांकरिया, कमला सेठिया, शांता तलेरा, माधुरी छाजेड़, नीता छाजेड़, विभा जैन, स्नेहलता व्होरा आदि सदस्य उपस्थित थे। बुधवार को पौषध भवन पर दोपहर में संगठन द्वारा अणु अक्षर पर आधारित नवकार मंत्र के जाप करवाए गए। जिसमें बड़ी संख्या में श्राविकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
गुरुवार को होगी ओपन बुक परीक्षा
अखिल भारतीय चन्दना श्राविका संगठन की राष्ट्रीय सहसचिव संध्या भंसाली ने बताया कि- आचार्य श्री उमेशमुनिजी म.सा. द्वारा रचित आध्यात्म विशुद्धि पुस्तक पर ओपन बुक परीक्षा का आयोजन 19 मार्च गुरुवार को दोपहर में पौषध भवन पर होगा जिसमे बड़ी संख्या में प्रतियोगी भाग लेगे। संगठन द्वारा प्रतिवर्ष पुण्यतिथि प्रसंग पर ओपन बुक परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.