दुर्घटनाग्रस्त होकर दो दिन से जंगल में पड़ा है लावारिस अवस्था में पड़ा फायर बिग्रेड, नगर परिषद के जिम्मेदार उदासीन
आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
आजाद नगर की नगर परिषद कितनी लापरवाह है इसका उदाहरण साफ देखने को मिल रहा है ।क्योंकि नगर परिषद 2 दिन बाद भी पलटी खाए अपने फायर बिग्रेड वाहन को उठाने का प्रयास नहीं किया है जिस कारण वह आज भी जंगल में पलटी खाया हुआ पड़ा हुआ है A जिस कारण फायर ब्रिगेड वाहन अभी भी जंगल में लावारिश पड़ी हुई है । फायर ब्रिगेड वाहन 16 मार्च सोमवार शाम को पलटी खाना बताया जा रहा है। कट्ठीवाड़ा में आग लगने से आग बुझाने के लिए जाते समय वाहन आमखुट रोड के ग्राम छोटा भावटा व एरण की नदी के बीचों-बीच पलटी खा गई थी।आज़ाद नगर सीएमओ इकबाल से बात करने पर बताया कि सोमवार 16 तारीख की शाम को कट्ठीवाड़ा के लिए आग बुझाने के लिए नगर परिषद की फायर ब्रिगेड वाहन आज़ाद नगर से आमखुट रोड होते हुए कट्ठीवाड़ा जा रही थी की रास्ते में छोटा भावटा एरण के बीच जंगल मे एक पुलिया पर से जम्प लेकर अनियंत्रण होकर नदी में जा गीरी घटना में फायर ब्रिगेड वाहन पलटी खाने से चारो टायर ऊपर हो गए। फायर ब्रिगेड वाहन चालक रमेश मावी चला रहा था जिसे मामूली चोटे आई है। जल्द ही इस वाहन को उठवाकर मरम्मत के लिए भिजवाया जाएगा।
)