थांदला। अन्तर्राष्ट्रीय हस्त प्रक्षालन दिवस के अन्तर्गत संस्कार पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के फायनल राउण्ड हेतु कुल 6 टीम का चुनाव किया गया। फायनल राउण्ड में ग्रीन बी टीम प्रथम तथा ब्लू बी टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । जूनियर ग्रुप मे ग्रीन बी टीम प्रथम एवं रेड ए टीम ने द्वितीय स्थान प्रापत किया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री ललित जी कांकरिया ने हस्त प्रक्षालन का महत्व बताकर प्रतियोगी टीमों से डब्ल्यू का फुल फार्म पूछकर उन्हें इसके बारे में जानकारी दी। संस्था की ऐकेडेमिक डायरेक्टर ममता कांकरिया ने अपने विद्यार्थियों को अंक के पीछे दौड़ने के बजाय ज्ञान के पीछे जाने को कहा, क्योंकि आज प्रतिस्पर्धा का स्तर बहुत ऊँचा है। सुश्री माधवीसिंह एवं डाॅ. अमिय जाल ने आगामी प्रतियोगिता में कविता प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देकर भक्ति रस की कविता प्रस्तुत की। संस्था के एचओडी श्रीयक कांकरिया एवं समस्त स्टाफ ने विजयी टीम के विद्यार्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन आसिफ शेख, मयंक जैन, हेमलता बैरागी एवं श्रीमती सोनिया भट्ट द्वारा किया गया।
Trending
- एकता ग्रुप के बैनर तले हुआ झंडा वंदन, 12 वर्षों की सामाजिक सेवा की सराहना
- गणतंत्र दिवस पर जगह-जगह हुआ झंडा वंदन, स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली
- आखिर इस बार गणतंत्र दिवस का रंग क्यों दिखा फीका..?
- आखिर इस बार गणतंत्र दिवस का रंग क्यों दिखा फीका..? मंच से गायब रहे पंच, निजी स्कूल की बेरुखी — बना चर्चा का विषय..? अर्पित चोपड़ा, खवासा जहाँ पूरा देश 26 जनवरी को गर्व और उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाता है वहीं झाबुआ जिले के खवासा गांव में इस बार यह राष्ट्रीय पर्व कुछ फीका-सा नजर आया। गांव में आयोजित कार्यक्रमों को लेकर कई चर्चाओं का दौर चलता रहा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर में प्रभात फेरी निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई ग्राम पंचायत भवन पहुँची। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से हर बार की तरह इस बार भी प्रभात फेरी से लेकर मंच तक कई पंचों की अनुपस्थिति साफ नजर आई। जनप्रतिनिधियों की यह गैर मौजूदगी ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। एक निजी स्कूल की प्रभातफेरी को लेकर बेरुखी खासी चर्चा का विषय बनी रही। आमतौर पर इस देशभक्ति पर्व को लेकर बच्चों में खासा उत्साह रहता है, लेकिन इस बार स्कूल के बच्चे मुख्य कार्यक्रम से दूर नजर आए। उक्त निजी स्कूल का स्टॉफ कुछ बच्चों को लेकर सीधा कार्यक्रम में पहुंचा और मंच पर बच्चों की प्रस्तुति करवाकर इतिश्री करता दिखाई दिया। प्रतिवर्ष एबीवीपी द्वारा झंडा वंदन किया जाता है लेकिन इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा झंडा वंदन कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किया गया। यह भी नगरवासियों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। प्रभात फेरी के पश्चात ग्राम पंचायत भवन में सरपंच गंगाबाई खराड़ी द्वारा ध्वज फहराया गया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ और ध्वज को सलामी दी गई। आगे का कार्यक्रम कन्या स्कूल परिसर में आयोजित किया गया, जहाँ मंच पर भी कई पंचों की उपस्थिति नहीं दिखी। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गाने पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के पश्चात ग्राम पंचायत द्वारा मिठाई वितरण किया गया। राष्ट्रीय पर्व के इस मुख्य कार्यक्रम को लेकर पंचायत द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई। कुल मिलाकर, खवासा में इस बार गणतंत्र दिवस का उत्साह कहीं न कहीं कम नजर आया। पंचों की गैर हाजरी, परंपरागत प्रभात फेरी को लेकर स्कूल की बेरुखी लोगों को खटकती रही। ग्रामीणों का कहना है कि राष्ट्रीय पर्व जैसे अवसरों पर सभी को एकजुट होकर भाग लेना चाहिए, ताकि बच्चों और युवाओं में देशभक्ति की भावना और मजबूत हो सके।
- 77वे गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर निवास एवं कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर नीतू माथुर ने किया ध्वजारोहण
- 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
- शहीद चंद्रशेखर आजाद रक्तदान समिति के अध्यक्ष गोविन्द भयड़िया गणतंत्र दिवस पर भोपाल में होंगे सम्मानित
- जोबट में अमृत 2.0 योजना बनी परेशानी, पाइपलाइन के बाद सड़कों के गड्ढों से जनता त्रस्त
- कोर्ट के स्टे की आड़ में अवैध क्लिनिक फिर चालू! 26 जनवरी से पहले चंद्रशेखर आज़ाद नगर में कानून बेबस या लाचार?
- जोबट विधानसभा प्रभारी रावत के नेतृत्व में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
Next Post