विदेश भ्रमण कर नगर में लौटे दंपत्ति को कोरोना वायरस की खबर निकली भ्रामक, बीएमओ ने जारी किए दिशा निर्देश

0

रितेश गुप्ता, थांदला
थांदला नगर में विदेश भ्रमण से लौटे दंपत्ति को कोरोना वायरल को लेकर असत्य खबरें सोशल मीडिया में अफवाहे फैलाई जा रही है जो पूर्णत: झूठी व निराधार खबर है। इसी को लेकर सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉ. अनिल राठौर ने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील जारी की है। साथ ही कोरोना वायरस को लेकर बीएमओ डॉ. अनिल राठौर ने भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचने, अपने हाथों को साफ रखने, हाथ को सेनेटाइजर और एंटी बैक्टिरियल साबुन का इस्तेमाल करने, जिस व्यक्ति को खांसी या छींक आए तो उससे कम से कम तीन फीट दूर रहने, हाथ को बार-बार मुंह-नाक पर न लगाने, मॉस्क का उपयोग करने, के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तुरंत ही शासकीय चिकित्सालयों में संपर्क करने की नसीहत दी है। वहीं जानकारी के लिए नोडल अधिकारी डॉ.योगेश अजनार के मोबाइल 8827744338 पर संपर्क करने की बात कहीं है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.