श्री आदिनाथ जन्म कल्याणक व दीक्षा महोत्सव धूमधाम से मनाया

0

 जितेंद्र राठौड़@झकनावदा

झाबुआ जिले के पेटलावद तहसील के झकनावदा छोटा श्री केसरिया नाथ जैन मंदिर के नाम से प्रसिद्ध स्थान झकनावदा में पुण्य सम्राट वचन सिद्धि आचार्य श्री जयंत सेन सुरेश्वर जी महाराज साहब वर्तमान आचार्यद्वय श्री नित्य सेन सुरेश्वरजी मसा आचार्य श्री जयरत्न सुरी स्वरजी मसा एवं आचार्य श्री ऋषभ चंद्र सुरी स्वरजी आचार्य मसा की पावन प्रेरणा से आदिनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव एवं दीक्षा महोत्सव आयोजन आयोजित किया गया मइस पावन अवसर पर सुबह से देरासर में भक्तों के दर्शन वंदन की भीड़ नजर आई जिसके बाद सुबह 10 बजे राजगढ़ पैदल श्री संघ एवं रायपुरिया से पधारे पैदल श्री संघ का स्थानीय बस स्टैंड पर मिलन समारोह हुआ ।तत्पश्चात बैंड बाजा के साथ दोनों ही श्री संघों की भव्य अगवानी की गई जिसके बाद दोनों ही संघों का नगर के प्रमुख मार्गो से युवक युवतियों द्वारा गरबा नृत्य कर जुलूस निकाला गया। नगर में जगह-जगह भगवान की गवली की गई जिसके बाद श्री संघ द्वारा स्थानीय श्री केसरिया नाथ जैन मंदिर पर पहुंचकर दादा केसरिया नाथ भगवान की केसर पूजा दर्शन वंदन कर महाआरती उतारी गई ।साथ ही श्री संघ के संग पतियों का झकनावदा श्री संघ की ओर से बहू मान किया गया जिसके बाद साधार्मिक स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया साथ ही दोपहर में स्नात्र पूजा पढ़ाई गई उक्त आयोजन में राजगढ़ ,रायपुरिया, रिंगनोद, टांडा, पेटलावद, झाबुआ, सारंगी, बामनिया, सहित कई श्री संघों ने शिरकत की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.