0

कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स झाबुआ के तत्वावधान में सी एस जे क्लब के संरक्षक जितेन्द्र शक्तावत उर्फ लाला कप्तान के मार्गदर्शन में स्थानीय शहीद चंद्रशेखर आजाद स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ के खेल मैदान पर कर्मचारियों में विभिन्न व्यक्तित्व विकास खेल भावना, आपसी मेलजोल बढ़ाने,कर्मचारियों में तनाव कम करने ,शारीरिक, मानसिक विकास में वृद्धि हेतु,प्रसन्नता ,के किये 20-20 ओवर का लैदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2020 एक दिनी आयोजन कलेक्टर व पुलिस प्रशासन की मिक्स टीम वर्सेस एडवोकेट इलेवन के बीच मैच खेला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  विजय डावर, सहायक पुलिस अधीक्षक झाबुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता नजरू मेड़ा ,अध्यक्ष सीएसजे क्लब, विशेष अतिथि अभिभाषक एलेवन कप्तान स्वप्निल सक्सेना ,रक्षित निरीक्षक चेतन बघेल ,वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक नरेशराज पुरोहित उपस्थित थे।
कार्यक्रम में अभी अतिथियों का भावभरा स्वागत क्लब के खिलाड़ी दिनेश डुडवे, अर्पित तिवारी, छोटू अजय बारिया,रिंकू चौहान, राहुल सोलंकी पटवारी,वरिष्ठ रविन्द्र तंवर, विनोद बढ़ई, लाला कप्तान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुये लाला कप्तान ने कहा कि वर्ष 2017-2018 में दो शानदार अंतरराज्यीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन क्लब द्वारा किया जा चुका हैं। इस तरह के आयोजन के जरिये झाबुआ की स्थानीय प्रतिभाओ को आगे लाने, कर्मचारियों/ अधिकारियों में छुपी खेल प्रतिभा ,नेतृत्व क्षमता को आगे लाने, इस तरह का आयोजन किया जा रहा हैं।
कार्यक्रम में अध्यक्षीय भाषण देते हुए नजरू मेड़ा द्वारा आयोजन के महत्व पर विस्तारपूर्वक बताया। क्लब के कोच श्री नरेशराज पुरोहित ने बताया कि सी एस जे क्लब द्वारा इस तरह के आयोजन से स्वस्थ खेल प्रतिस्पर्धा को आगे बढ़ाना,युवा प्रतिभाओ को तराशने, इसकी नितांत आवश्यकता को प्रतिपादित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय डावर द्वारा बताया कि झाबुआ जिले में युवा प्रतिभाओं की भरमार हैं, जरूरत है इस तरह के आयोजन के जरिये लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता को स्थापित करते हुये शासकीय कार्यलयों में कार्यरत प्रतिभाओं को आगे लाना। क्लब को बहुत बहुत साधुवाद। लाला कप्तान से अनुरोध हैं ,आयोजन सतत जारी रखे।एडवोकेट एलेवन कप्तान  स्वप्निल सक्सेना ने आयोजन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।आभार क्लब के वरिष्ठ साथी रविन्द्र तंवर ,एवं कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन श्री सवे सिंह गामड़, कनिष्ठ खाद्य अधिकारी द्वारा किया गया।मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एडवोकेट इलेवन ने 18.3ओवर में आल ऑउट होने से पूर्व मात्र 98 रन बनाये। लाला कप्तान व नरेशराज पुरोहित, दिनेश डुडवे ,चेतन बघेल, विजय डावर द्वारा क्लब टीम की और से गेंदबाजी का आक्रमण संभाला।लाला कप्तान व पुरोहित जी द्वारा 3-3 विकेट, दिनेश डुडवे द्वारा 2 विकेट, बघेल सर व add पुलिस अधीक्षक डावर द्वार रा 1-1 विकेट लिया।जवाब में सी एस जे क्लब की मिक्स टीम ने रविन्द्र तंवर व विनोद बढ़ई द्वारा अच्छी सुरुआत दी, पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े, विनोद बड़ाई 8 रन के निजि स्कोर पर आउट हुये। एक छोर पर विकेट का पतझड़ जारी रहा, ओल्ड इज गोल्ड रविंद्र तंवर द्वारा गेंदबाजो को कड़क नसीहत देते हुए 10 शानदार चौके,2 छक्के के मदद से शानदार अर्धशतक ठोका। 61 रन बनाकर आउट हुये । अंत मे टीम ने 16 ओवर में रिंकू चौहान द्वारा चौका मारकर टीम को विजय दिलाई। मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रविन्द्र तंवर को प्रदान किया गया।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.