श्रीराम शरणम् में नामदीक्षा में उमरकोट के नवनिर्मित सत्संग भवन पर साधक होंगे शामिल, डॉ.विश्वामित्र महाराज के अवतरण दिवस पर साधक लेंगे सवा करोड़ रामनाम का संकल्प

0

डॉ.सरफराज खान, उमरकोट
श्रीराम शरणम् झाबुआ के 22 क्षेत्रों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उमरकोट में नवनिर्मित सत्संग भवन में शुभ उद्घाटन में हजारों श्रीरामसाधक शामिल होंगे। श्रीराम शरणम् समिति क्षेत्र प्रभारी शंभूलाल राठौर एवं अध्यक्ष भूरालाल राठौर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार रामा विकासखंड अंतर्गत ग्राम उमरकोट के श्रीराम शरणम द्वारा नवनिर्मित भव्य श्रीराम शरणम् सत्संग भवन का शुभारंभ 17-18 मार्च को दो दिवसीय वैदिक धार्मिक अनुष्ठान के माध्यमों से किया जाएगा, जिसमें 22 क्षेत्रों के प्रतिनिधि अपनी पारंपरिक सनातनी वेशभूषा में शामिल होकर समस्त कार्यक्रम को संपन्न करेंगे।17 मार्च को प्रात: 7 बजे से शाम 7 बजे तक 12 घंटे श्रीराम नाम का अखंड जाप होंगे। साथ ही मूर्घन्य पंडित विश्वनाथ शुक्ल मुख्य पुरोहित के नेतृत्व में हवन व यज्ञ भी आरंभ हो जाएंगे। परम पूज्य स्वामीजी सत्यानंदजी सद्गुरु महाराज, परम पूज्य प्रेमजी महाराज, परम पूज्य डॉ.विश्वामित्रजी का पूजन, ब्रह्म पूजन, आव्हयित देवताओं का हवन एवं महामंत्र सर्व शक्तिमये परमात्मने श्रीरामाय नम: की 11 हजार आहुतियों के पश्चात नवचंडी हवनात्मक प्रयोग संपूर्ण दुर्गासप्तशती के 9 पाठ होंगे। जिसमें साधक भाई पंडित निर्मल कुमार शर्मा मुख्य प्रबंधक के रूप में रहेंगे। इसमें 22 क्षेत्रों से आए श्रीराम साधकों का प्रतिनिधित्व होगा। रात्रि में महिला संगीत में भजन संकीर्तन का आयोजन होगा।
वहीं 18 मार्च को सत्संग भवन परिसर में पूर्णाहुति, आरती, पुष्पांजलि, एवं तीन देवीस्वरूप कन्याओं महालक्ष्मी, महासरस्वती, महाकाली क्रमश: कु. ऋषिका मारू, कु.पाखी पंचाल एवं कु.निधि राठौर का पूजन किया जाएगा। इसके बाद देहली पूजन हवन कला, की स्थापना, दीप प्रज्जवलन होगा, जिसकी व्यवस्था शंभूलाल राठौर व अलका राठौर करेंगे। रसोई घर में दीपक, पूजन, चूल्हा पूजन, दूध उबालना का कार्य सोनिया वसुनिया और संगीता डामोर देखेंगी। वहीं प्रात: 9.34 बजे को पूर्णाहुति के साथ मंगल प्रवेश पश्चात 9.45 बजे से अमृतवाणी एवं प्रवचन होंगे। दोपहर 12 बजे नाम दीक्षा का कार्यक्रम श्रीराम शरणम् के सामने होंगा। उसके बाद 12.30 बपजे से भंडारा प्रीतिभोज आरंभ होगा। इस प्रकार सद्गुरुजनों को विभिन्न धार्मिक रस्मों की संपन्नता के साथ समपर्तित कर दिया जाएगा। उसके बाद सत्संग भवन में नियमित रूप से होने वाले सत्संग की घोषणा की जाएगी जिसमें दैनिक सत्संग सायं 7 से 8 बजे, साप्ताहिक सत्संग रविवार प्रात: 9 से 10 बजे एवं प्रत्येक पूर्णिमा को शाम 6 से प्रात: 6 बजे तक 12 घंटे के श्रीराम नाम का अखंड जाप होगा। श्रीराम शरणम् उमरकोट के प्रचार प्रमुख जेलरसिंह वसुनिया, कार्यक्रम प्रभारी घनश्याम प्रजापत, यज्ञ हवन प्रमुख राजेंद्र पंचाल एवं दीक्षा प्रभारी विनोद गेहलोत समेत झाबुआ के 22 क्षेत्रों के पदाधिकारियों ने धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में नामदीक्षा में पहुंचकर धर्मलाभ लेने की अपील की है। श्रीराम शरणम् झाबुआ में 15 मर्चा को परम पूज्य डॉ. विश्वामित्र महाराज का 80वां अवतरण पर 12 घंटे के अखंड श्रीराम नाम जाप प्रात: 7 से शाम 7 बजे तक आयोजित होंगे। सायंकाल 7 से 8 बजे तक अमृतवाणी संकीर्तन, पुष्पांजलि होगी तथा रात 8.15 से 9 बजे तक समिति की बैठक होगी। इस दिन सवा करोड़ रामनाम जाप का संकल्प भी साधक ले सकेंगे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.