कुष्ठ स्क्रनिंग केम्प में 21 मरीजो की जांच 

0

medical_testझाबुआ। जिला स्तर पर जिला चिकित्सालय मे स्क्रनिंग कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के समस्त कुष्ठ कार्यकर्ताओ द्वारा चयनित कुष्ठ रोगियो की विकृति का निवारण हेतु कुल 21 मरीजो को लाया गया। इन मरीजो की जांच सेन्ट जोसफ हाॅस्पिटल सनावद की टीम द्वारा किया गया। टीम के प्रमुख सिस्टर नीता फिजीयो टेक्नीशियम एवं मोहन बीरला पीएमडब्ल्यू सनावद द्वारा सभी मरीजो की जांच करने के उपरांत 9 मरीजो का शल्य क्रिया हेतु चयन किया गया। इन चयनित मरीजो को सर्जरी करवाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए मरीजों के साथ आए परिजनो को सेन्ट जोसफ हाॅस्पिटल सनावद लाने हेतु प्रेरित किया गया। डाॅ. एकेशर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला झाबुआ ने उपस्थित मरीज एवं उनके परिजनों को जल तेल उपचार विधि से अवगत कराते हुए विकृति के रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। डाॅ.एससी बर्वे जिला कुष्ठ अधिकारी झाबुआ ने कैंप में चयनित मरीजो को आपरेशन करवाने हेतु प्रेरित करते हुए शासन स्तर पर दी जाने वाली सहायता से अवगत कराया। कुष्ठ कार्यकर्ताओं को हेल्दी कांटेक्ट, फ्री विपेज पर विशेष ध्यान देते हुए विकृति पूर्व मरीजो को खोज कर जांच उपचार की सीमा मे लाने पर विशेष जोर दिया। अंत में मरीजो को एमसीआर फुटवेयर अल्सर केयर कीट का वितरण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.