आर्या ने वेस्ट जींस पेंट से 100 लोगों के ग्रुप में राजवाड़ा की पेंटिंग बनाकर विश्व रिकॉर्ड में किया नाम दर्ज

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
कुक्षी के समीप ग्राम रामपुरा की प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के रूप में सेवा दे रही कल्पना शाह की बेटी आर्य शाह ने इंदौर रेनेसा लॉ कॉलेज में अध्ययन करते हुए इंटरनेशनल आर्टिस्ट साहिल लहरी ग्रुप के 100 टीम मेंबरों के साथ राजवाड़ा इंदौर की सबसे विशाल पेंटिंग बनाकर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में नाम शुमार करने में सफलता अर्जित कर कुक्षी का गौरव मान बढ़ाया। साहिल लहरी द्वारा अपनी सोशल साइट पर वेस्ट पुरानी जींस की पेंट की कटिंग में सबसे विशाल राजवाड़े की पेंटिंग बनाने हेतु रिक्वेस्ट डाली थी जिसे आर्या ने एक्सेप्ट कर साहिल लहरी के ग्रुप में शामिल हो गई ।आर्या शाह और उसके ग्रुप द्वारा अलग-अलग स्थानों से 15 दिनों में 6000 पुराने वेस्ट जींस एकत्रित कर उसकी पेंटिंग करते रहे 1 मार्च को इंदौर स्थित मॉडर्न कॉलेज ग्राउंड में पूरे ग्रुप ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन की टीम के 10 हजार स्क्वायर फीट की विशाल पेंटिंग का निर्माण कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में सफलता अर्जित की आर्या को मिली इस उपलब्धि से नगर में हर्ष व्याप्त है साथ ही सभी स्नेही जनों ने बधाई प्रेषित कर आर्या के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.