भोंगर्या हाट में गूंजी मादल की थाप मस्ती में ग्रामीणों का उमड़ा जनसैलाब, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह राठौर ने दी बधाई

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
गुरुवार भगोरिया हाट में आदिवासियों का भारी जन सैलाब उमड़ा आदिवासी युवक युवतियां एक जैसे परिधान आकर्षक गहनों से सुसज्जित होकर आना प्रारंभ किया। मादल की थाप पर मस्ती के दौर में परिपूर्ण माहौल में भगोरिया ने ऐसा समा बांधा कि उस माहौल में शामिल होने के लिए सभी आतुर दिखाई दिए दोपहर 12 बजे से जैसे.जैसे ग्रामीणों का आना शुरू हुआ भगोरिया की धूम अपना परवान चढऩे लगी पर्व का दिन होने से लोगों में खूब उत्साह देखा गया। आसपास के दर्जनों गांव से आए लोगों ने भगोरिया में शिरकत की ग्राम के अस्पताल प्रांगण से लोग ढोल मादल की धुन पर मतवाले होकर नृत्य कर रहे थे। शीतल पेय ठंडा ,गन्ना रस, आमरस, आइसक्रीम, कपड़ों की दुकानों पर भारी भीड़ जुटी लोगों ने इन सब का लुफ्त उठाया ढोल एवं मादल पर मदमस्त होकर अधिकतर युवाओं की टोलियां देखी गई। वही बड़े.बड़े मादल की धुन पर युवक एवं युवतियो का समूह झूम झूम कर नाचते दिखाई दिए भगोरिया में आधुनिक कला का रंग चढ़ता दिखाई दिया महिलाएं आधुनिक श्रंगार करके आई जबकि युवक जींस टीशर्ट जींस शर्ट में अपना रंग दिखा रहे थे। आधुनिकता के कारण युवक युवतियां अपने मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे भगोरिया के एक.एक पल को अपने मोबाइल में कैद किया। अस्पताल प्रांगण से जब गैर रवाना हुई उसमें ग्रामीण क्षेत्र से 30 से 40 मांदल की थाप पर आदिवासी युवा थिरकते हुए चल रहे थे गेर का नेतृत्व सारंगी ब्लाक के समस्त नेता कर रहे थे। गेर अस्पताल परिसर से प्रारंभ होकर पूरे नगर में घूमते हुए वापस बस स्टैंड पर पहुंची जहां समापन हुआ। गेर का स्वागत पूरे नगर में सभी समाज वर्गों के लोगों ने किया ग्रामीण क्षेत्र से मादल लेकर आने वालों का स्वागत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सारंगी द्वारा साफा बांधकर किया गया। गेर में युवा लोग कांग्रेस पार्टी के झंडे लेकर चल रहे थे। इस भव्य आयोजन से ग्रामीण व सामान्य वर्ग के लोगों भी अच्छे खासे खुश नजर आए। गेर का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सारंगी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ठाकुर हनुमंत सिंह डाबड़ी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह राठौर, सारंगी प्रदीप सिंह तारखेड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष अग्निनारायण सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष हीरालाल डाबी, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राठौर, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विक्रम मेडा, फंटू लाला, कांग्रेस नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह राठौर, आईटी सेल अध्यक्ष जयराज भट्ट, मुन्ना सरपंच, वीरेंद्र सरपंच, नरसिंह कोटडा, प्रेम बैरागी, सुरेश गामड़, सुरेन्द्र वैरागी, जीवन राठोड़, शंभू बारिया, दिनेश निनामा, नानूराम, दीतू बाई बाछीखेड़ा, भेरू सिंह चौहान, कान्हा सरपंच, हरिसिंह सरपंच आदि कई गांव के पंच सरपंच तड़वी उपस्थित थे। पूरे नगर व गेर में पुलिस प्रशासन सारंगी चौकी प्रभारी कुमावत के नेतृत्व में पुलिस बल चौकीदार दलबल सहित उपस्थित थे। पटवारी यश रामावत, पंचायत सचिव राजेंद्र पाटीदार सक्रिय नजर आए। ग्राम पंचायत सारंगी द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे पूरे आयोजन की सीसीटीवी कैमरे द्वारा निगरानी रखी जा रही थी। ग्राम पंचायत की इस व्यवस्था से लोगों में काफी उत्साह नजर आया। ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए लोगों की पीने का पानी टेंट की व्यवस्था सारंगी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा की गई थी। गैर के सफल समापन अवसर पर युवा नेता हर्षवर्धन सिंह राठौर ने सभी को बधाई दी साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए लोगों का आभार माना

Leave A Reply

Your email address will not be published.