गांव से बाहर खेल मैदान पर हुआ भोंगर्या हाट में जमकर हुई खरीदी-बिक्री, ग्रामीणों ने उठाया झूला-चकरी का लुत्फ

0

इरशाद खान, बरझर
साप्ताहिक हाट का दूसरा भोंगर्या पर्व बुधवार को बरझर में खेल मेदान पर लगा बरझर से गुजरात राज्य से सटा होने के चलते भगोरिया पर्व में आसपास से आदिवासी वर्ग के युवक युवतियो ने झुले, मौत का कुआं, चकरी, गुल्फी व संतरा का लुत्फ उठाया। बरझर कस्बे मे इस बार भोंगर्या हाट गांव से दूर होने से ना के बराबर व्यापार हुआ। भोंगर्या गांव से एक किलो मीटर दूर होने से व्यापारी वर्ग खासे नाराज दिखाई दिए। दिनभर अपनी दुकानों में व्यापार नही होने के चलते हाथ पर हाथ धरे बैठे थे। ग्राम पंचायत बरझर ने भगोरिया हाट का स्थान बदलने को लेकर ग्रामवासियो की सहमति न लेने को लेकर भी स्थानिय लोग नाराज थे । जिसका परिणाम भगोरिया पर्व में देखने को मिला बरझर कस्बे में भीड़ न होकर खेल मैदान मे भगोरिया पर्व का आनंद ले रही थी, जिसके चलते बाहर से आये व्यापारी वर्ग का खूब व्यापार हुआ।
एसडीएम भी पहुंचे भगोरिया में
खेल मेदान मे पहली बार भगोरिया पर्व लगा जो गाव से दुर होने से भीड़ भी एक ही जगह जमा थी। ऐसे मे एसडीएम अखिल राठोड भी भगोरिया देखने पहुचे ओर बहुत आन्नद लिया । इस अवसर पर सीईओ मनोज निगम, थाना प्रभारी कैलाश बारिया, तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा, उप सरपंच हिमसिग बारिया, सचिव शंकरसिंह बामनिया सहित कांग्रेस के नारायण अरोडा, मुशीर शेख, लक्ष्मीनारामण राठौड़, महेश मावी, इरशाद खान, सोमला बारिया सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.