लोक संस्कृति पर्व भगोरिया धूमधाम से मनाया,  झूले चकरी मौत का कुआं तथा बच्चों की रेल का लुफ्त उठाया, मस्ती में झूमते रहे युवाओं की टोलियां

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

 फाल्गुन मास में होली दहन के 1 सप्ताह पूर्व तक अलीराजपुर झाबुआ जिले में आदिवासी लोक संस्कृति का पर्व भगोरिया मेला संपन्न होता है इस वर्ष इसका शुभारंभ आम्बुआ में मंगलवार 3 मार्च को हुआ साप्ताहिक हाट बाजार के दिन भगोरिया हाट या मेला लगने की वर्षों पुरानी परंपरा है हालांकि समय के साथ इसके स्वरूप में परिवर्तन होता जा रहा है ।वर्तमान में यह पूरी तरह आधुनिक परिवेश में ढल गया है आम्बुआ में भगोरिया शांतिपूर्वक संपन्न कराने में प्रशासन की बेहतर व्यवस्था को माना जा सकता है जैसा की विदित है। अलीराजपुर जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है आदिवासी लोक संस्कृति में अनेक तीज त्यौहार उनकी आस्था परंपरा रीति-रिवाज के अनुसार मनाए जाते हैं रबी की फसल तैयार होने तथा प्रकृति में होने वाले बासंती परिवर्तन पर हास्य परिहास तथा विभिन्न आयोजनों के साथ खुशी भरे माहौल में ग्रामीण अपनी लोक संस्कृति के अनुसार खुशी का इजहार भगोरिया या भोंगरिया मेले में आकर करते हैं ,खाने-पीने की दुकानों के साथ-साथ झूले चकरी आदि मनोरंजन के द्वारा खुशियां बांटी जाती है दिनभर झूले तथा दुकानों पर भीड़ बनी रहती है ।विशेषकर युवाओं में उत्साह कुछ अधिक देखा जाता है प्राकृतिक पेय ताड़ी की तरंग में झूम उठने वाले हजारों की संख्या में भगोरिए मेले में आकर मस्त हो जाते हैं ।इस त्यौहार का इन्हें वर्ष भर इंतजार रहता है इंतजार व्यापारियों तथा अन्य व्यवसाय करने वालों को भी रहता है क्योंकि अच्छा व्यवसाय होने से लाभ प्राप्त हो जाता है आम्बुआ में 3 मार्च की सुबह से लेकर शाम 4:00 बजे तक भगोरिया की धूम रही युवाओं की टोलिया दिनभर मस्ती में दिखी , पर्व पर आधुनिकता की छवि स्पष्ट देखी जा सकती है , घाघरा लुगडा के साथ-साथ साड़ी सूट का उपयोग महिलाओ ने तो युवाओं में धोती पगड़ी के स्थान पर जींस टीशर्ट चश्मा महंगे जूते आदि दिखाई दिए , इनकी दुकानों पर भी भगोरिया से दो-तीन दिन पूर्व से ही भीड़ रही आम्बुआ में भगोरिया शांतिपूर्वक संपन्न हुआ ग्राम पंचायत द्वारा टेंट , पेयजल आदि की व्यवस्था की गई जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों के अलावा राजनीतिक पार्टियों में क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेश पटेल उपस्थित रहे आम्बुआ के प्रथम भगोरिया में पुलिस तथा प्रशासन की माकूल व्यवस्था हे भगोरिया शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.