भोंगरिया पर्व का शानदार हुआ आगाज, कांग्रेस-भाजपा की गेर में शामिल हुए ग्रामीणजन

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
3 मार्च से शुरू होने वाले भगोरिया पर्व में पिटोल में आज जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। स्थानीय खेल मैदान के पास खाली जमीन में सैकड़ों की संख्या में बड़े छोटे झूले लागे और मध्यप्रदेश और गुजरात की बॉर्डर होने से गुजरात के लिए 15 से 20 गांव के लोग और कल्याणपुरा, ढेबर, फूलमाल, मसूरिया, कुंदनपुर, राणापुर आदि करीब 75 गांव के लोगों ने आज दोपहर 12 बजे तक तो बाजार में और मेला मैदान पर सुना सुना सा लग रहा था व्यापारी भी चिंतित थे कि कहीं हमारा आना महंगा ना पड़ जाए हमारे को आर्थिक नुकसान न हो जाए परंतु 1 बजे के बाद ग्रामीणों ग्रामीणों का आना चालू हुआ वैसे ही झूले वाले व्यापारियों के चेहरे खिलने लगे। क्योंकि आज ही से भगोरिया पर्व का शुभारंभ है तो लोगों के व्यापारियों के मन में भी आशंका थी कि कहीं पब्लिक कम आए परंतु उनका व्यापार भी अच्छा चला भगोरिया पर्व में दोनों राजनीतिक दलों ने अपनी शक्ति के अनुसार अपनी गैर ढोल मांदल के साथ निकाली जिसमें कांग्रेस की तरफ से झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, प्रकाश रांका, निर्भय सिंह ठाकुर, पिटोल सरपंच कान्हा गुंडिया आदि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता थे वहीं बीजेपी की ओर से भानू भूरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम शर्मा, मनोज अरोड़ा, बहादुर हटीला, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, जगदीश बड़दवाल, महेंद्र सिंह ठाकुर, प्रतीक शाह के साथ भाजपा के स्थानीय नेताओं के साथ सैकड़ों समर्थक सैकड़ों समर्थक थे इस पूरे मेले की प्रशासनिक जिम्मेदारी में पुलिस कप्तान की निर्देशानुसार चौकी प्रभारी हरनाथ सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश जोशी, प्रधान आरक्षक दिनेश शर्मा के साथ पूरी पुलिस चौकी की टीम के साथ बाहर से पधारे पुलिसकर्मियों ने पूरे मेले में शांति व्यवस्था बनाकर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखी दोनों दलों की गेर बस स्टैंड से लेकर खेल मैदान पर जाकर समाप्त हुई मुख्य मार्गो से होते हुए दोनों दलों के नेता यह समाप्त कर दूसरे मेलों की ओर निकल पड़े।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.