10वीं+12वीं की परीक्षाएं हुई प्रारंभ, उडऩदस्ते की रहेगी निगाहे

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
सारंगी 2 मार्च से 12वीं बोर्ड की परीक्षा प्रारंभ हो गई। आज 3 मार्च मंगलवार से दसवीं की परीक्षा प्रारंभ हो गई उसी के तहत परीक्षा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र सारंगी पर परीक्षा प्रारंभ हुई। केंद्राध्यक्ष मोतीराम मालवीय ने बताया 12वीं की परीक्षा 78 बच्चों ने सोमवार को दी। आज मंगलवार को दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 223 बच्चों ने विषय संस्कृत सामान्य का प्रश्न पत्र हुआ, सभी कमरों में परीक्षा आयोजित हो रही है। मंगलवार से परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं दसवीं के विद्यार्थियों ने समय पर पहुंचकर अपना प्रश्न पत्र हल किया। केंद्र पर केंद्र अध्यक्ष मोतीराम मालवीय, सहायक केंद्राध्यक्ष नरेश नारायण शुक्ल उपस्थित थे। दसवीं में कुल 223 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी । मालवीय ने बताया की परीक्षा नकल रोकने के लिए एक महिला शिक्षक एक पुरुष शिक्षक विद्यार्थियों की तलाशी लेंगे परीक्षा कक्षा में शिक्षकों को मोबाइल फोन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है परीक्षा केंद्र पर सारंगी चौकी प्रभारी ने जवानों की ड्यूटी लगाई है
उडऩ दस्ते की पैनी निगाह रहेगी
10वीं 12वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए सारंगी केंद्र संवेदनशील केंद्र घोषित किया गया। इस केंद्र पर परीक्षा उडऩ दस्ते की विशेष निगाह बनी रहेगी इसके अलावा अन्य अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहेंगे परीक्षा के दौरान कोई भी विद्यार्थी मोबाइल फोन आदि चीजें नहीं ले जा पाएगा यह बात केंद्र अध्यक्ष मालवीय ने बताई। साथ ही सहायक केंद्र अध्यक्ष शुक्ल ने परीक्षा के पूर्व सभी विद्यार्थियों को बताया परीक्षा के दौरान घबराए नहीं पूरा प्रश्न पत्र पहले पढ़ ले सबसे सरल सवाल को सबसे पहले हल करें परीक्षा के दिनों में विद्यार्थियों को तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.