राष्ट्रीय किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रशिक्षण आयोजित

0

भूपेंद्र बरमण्डलिया@मेघनगर

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम 2020 के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल नौगांव में छह दिवसीय कार्यक्रम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें आशा सहयोगी ने भाग लिया प्रशिक्षण का आयोजन फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया पीएफआई द्वारा किया गया ,10 से 19 वर्ष के किशोर किशोरी को स्वस्थ भय मुक्त वातावरण बनाना एक ऐसे समूह का गठन करने है, साथिया को विशेष rksk 6 बिंदु 1 पोषण, 2 संचारी बीमारी ,3 यौन प्रजनन स्वास्थ्य ,4 मादक पदार्थ का दुरुपयोग ,5 चोट एवम लिंग आधारित हिंसा ,6 मानसिक स्वास्थ्य साथ ही rksk के उद्देश्य पर बी चर्चा की गई 1 शिशु मृत्यु दर व मातृ मृत्यु दर कम करना साथ ही सकल प्रजनन दर कम करना एवं साथिया को जानकारी दी गई इस दौरान समापन नोगावा सरपंच एवम पंच के सदस्य शामिल हुए एवम प्रमाण पत्र वितरित किये गए ,rksk परामर्श दाता दीपिका मंडोरिया, ट्रैनर छाया पटेल, राज नारायन हटिला ,सुमित्रा ,जोनु व आशा व आशा सहयोगिनी शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.