जीतु पटवारी का बयान BJP / संघ को रास आया ; जयस मे नाराजगी !

0

चंद्रभानसिंह भदोरिया @ चीफ एडीटर

विगत 27 फरवरी को कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतु पटवारी का अलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर मे दिया गया वह बयान BJP ओर RSS को खूब भा रहा है जिसमे आदिवासी समाज को जीतु पटवारी ने हिंदू बताया था ओर जनसमुदाय से अपनी इस बात का समर्थन भी करवाया था .. सोशल मीडिया पर BJP ओर संघ की विचारधारा से जुडे कई लोगो ने जीतु पटवारी के बयान का स्वागत किया ..दिलचस्प बात यह है कि जीतु पटवारी ने संघ की आलोचना करते हुऐ आदिवासियों को हिंदू करार दिया था इसके बावजूद भी संघ जीतु पटवारी के बयान का स्वागत इसलिऐ करता दिखाई दे रहा है क्योकि जीतु पटवारी का बयान उसके एजेंडे को मुहर लगा गया .. दूसरी तरफ आदिवासियों के लिए जनगणना मे अलग से कोड की मांग की अगुवाई कर रहे जयस संगठन को जीतु पटवारी का बयान रास नही आया है जयस के चाणक्य माने जाने डाक्टर आनंद राय मंत्री जीतु पटवारी के रवैये ओर बयान की सोशल मीडिया पर आलोचना की है वही जयस के पदाधिकारियों की ओर से भी जीतु पटवारी के खिलाफ पोस्ट डाली जा रही है गोरतलब है कि NPR के तहत जनगणना शुरु हो रही है ओर कई आदिवासी संगठन आदिवासियों के लिए अलग कोड की मांग कर रहे है जबकि RSS प्रमूख मोहन भागवत ने आव्हान किया है कि आदिवासी अपने आपको हिंदू लिखे ओर संघ का काडर जनगणना के दोरान इसी अभियान मे जुटे .. मामले ने तूल तब पकडा था जब मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान दिया था कि संघ के दबाव मे आकर अगर जबरन आदिवासी को परेशान किया गया तो कारवाई होगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.