पंचेश्वर धाम पर जन्मशताब्दी महोत्सव व विशाल भंडारे का होगा भव्य आयोजन

0

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर

बालीपुर सरकार, पूज्यनीय ब्रह्मलिन गजाननजी महाराज की जन्मशताब्दी महोत्सव  शनिवार को अलीराजपुर मे मनाया जा रहा हैं।
शिवमंदिर झंडा चौक पर अंखड रामायण पाठ एवं बाहर से पधारे पंडितों द्वारा प्रातः 8 बजे से शिव अभिषेक किया जाएगा। कार्यक्रम मे अलीराजपुर, धार, खरगोन, दाहोद, बडौदा, उदयपुर एवं अन्य जिले एवं स्थानो के भक्त समम्मिल होगे। भव्य शौभायात्रा जूलूस प्रातः 10 बजे पंचमुखी हनुमान मंदिर बस स्टैंड से झंडाचौक बहारपुरा होकर, पंचेश्वरधाम पर जूलूस का समापन होगा। शोभायात्रा के दौरान शिवमंदिर झंडाचौक बहारपुरा पर प्रातः 11 बजे महाआरती समस्त भक्तों द्वारा उतारी जाएगी। महाप्रसादी, भंडारा व भजन प्रस्तुति पंचेश्वर धाम पर दोपहर 12 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। भंडारे के साथ ही मंच से भजनों की प्रस्तुति होगी। भक्तो एवं कार्यकर्ताओ से इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने व अधिक से अधिक परिवारो को सूचित करने का कष्ट कर कार्यक्रम में सहयोग करने का निवेदक किया गया है। समस्त व्यवस्थाओ हेतु नगर की महिला मंडल, भजन मंडलियो, सामाजिक व धार्मिक संगठन की महिलाओं की बैठक 28-02-2020 को शाम 7 बजे पंचेश्वरधाम पर रखीं गई हैं। गुरुभक्त मंडल एवं पंचेश्वर धाम भक्तमंडल, अलीराजपुर ने उक्त जानकारी दी।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.