हलमा 2020- नगर जागरूकता यात्रा से 1500 परिवारों के 6000 लोगो से संपर्क कर की शिरकत करने की अपील

0

 विपुल पंचाल@झाबुआ

झाबुआ में श्रमदान से जल एवं पर्यावरण संरक्षण का महा अभियान हलमा 29 फरवरी और 1 मार्च को आयोजित होने वाला है। इस कार्यक्रम के पुर्व झाबुआ नगर जागरूकता अभियान चलाया गया। एक माह तक चले इस अभियान में 1500 परिवारों के 6000 लोगो से संपर्क किया गया। यह अभियान शिवगंगा के कार्यकर्ता  प्रियांश चौधरी के नेतृत्व में , टी. जी. कॉलेज झाबुआ के 32 विद्यार्थीयो के साथ मिलकर चलाया गया।
विद्यार्थीयो के इसी समूह द्वारा हलमा के पूर्व दिनांक 29 फरवरी को प्रातः झाबुआ नगर में हलमा निमंत्रण यात्रा निकली जाएगी। इस यात्रा के माध्यम से विद्यार्थी सार्वजनिक जगहों पर जा कर हलमा का निमंत्रण देंगे एवं नगर वासियो को पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए जागरूक करेंगे। नगरवासियो से हाथ जोड़कर गेती यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत एवं हलमा में आने का निवेदन किया जायेगा। शिवगंगा द्वारा आयोजित इस अदभूत कार्यक्रम से झाबुआ नगरवासी और ग्रामवासियो के बीच की दूरी काम हुई है। ग्राम वसियो द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यो से नगर वासी अभिभूत है।
झाबुआ के ग्रामवासियो ने अपनी परंपरा से जुड़े रह कर पूरे देश में झाबुआ का नाम
रोशन किआ है। ये झाबुआ के ग्रामवासियो की लगन और मेह्नत का फल है की आज पुरे देश से विद्यार्थी और पर्यावरणविद जल संरक्षण की तकनीक सीखने झाबुआ आ रहे है। इस अभियान से झाबुआ नगरवासी भी जल एवं पर्यावरण संवर्धन के प्रति जागरूक हुए है, उनमे पानी बचाने की चेतना जाग्रत हुई है।
शिवगंगा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को झाबुआ नगर प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। झाबुआ के कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने सभी आला अधिकारियो से आवाहन किया है कि नगर प्रशासन की और से हलमा के लिए हर संभव सहयोग उपलब्ध करवाया जाये एवं सभी अधिकारी स्वेच्छा से इस महान कार्य में सहयोग प्रदान करे। यह कार्यक्रम सम्पूर्ण झाबुआ जिले के लिए उन्नति के मार्ग प्रशस्त करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.