आजाद के बलिदान अवसर पर बोले मंत्री जीतू पटवारी; देश को जाति, धर्म वर्ग के आधार पर बाटने वाली ताकतो का सभी को मिलकर मुकाबला करना होगा

0

फिरोज खान@अलीराजपुर

अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर चन्द्रशेखर आजाद नगर स्थित आजाद कुटिया पर पहुंचकर श्रृद्धासुमन अर्पित किये गए। म.प्र. शासन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग मंत्री जीतू पटवारी, म.प्र. शासन में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवं पर्यटन विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल, सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक झाबुआ क्षेत्र कांतिलाल भूरिया, विधायक जो कलावती भूरिया, विधायक आलीराजपुर मुकेश पटेल, विधायक पेटलावद वालसिंह भूरिया, विधायक थांदला वीरसिंह भूरिया सहित, युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक कुणाल चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल, पूर्व विधायकद्वय सहित बडी संख्या में गणमान्यजन, नागरिकों, ग्रामीणों, अधिकारी-कर्मचारीगण ने अमर शहीद को श्रृद्धासुमन अर्पित किये। कलेक्टर सुरभि गुप्ता, एएसपी बिट्टू सहगल सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासियों ने श्रृद्धासुमन अर्पित किये। अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मंत्री श्री पटवारी, प्रभारी मंत्री श्री बघेल सहित अलीराजपुर और झाबुआ जिले के समस्त विधायकगण टाउन हाल परिसर से चल समारोह के रूप में आजाद स्मृति मंदिर पहुंचे। अमर शहीद चन्द्रषेखर आजाद के चित्र से सुज्जजित झांकी एवं चल समारोह में बडी संख्या में ग्रामीणजन, क्षेत्रवासी ढोल-मादल के साथ चल रहे थे। उक्त चल समारोह आजाद आजाद स्मृति मंदिर पहुंचा। यहां मंत्री पटवारी, प्रभारी मंत्री बघेल सहित विधायकगण ने अमर शहीद की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित करते हुए जयघोष करते हुए अमर शहीद चन्द्रषेखर आजाद को श्रृद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर मंत्री द्वय श्री पटवारी एवं श्री बघेल ने आजाद स्मृति मंदिर में स्थापित चित्र प्रदर्षनी का अवलोकन किया। यहां से सभी टाउन हाल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। यहां भी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की विषाल अष्टधातु प्रतिमा पर पुष्प-माला अर्पित करते हुए श्रृद्धासुमन अर्पित किये गए। टाउन हाल परिसर में श्रृद्धांजलि समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ आजाद प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित करके, वंदे मातरम गान एवं राष्ट्रगान से हुआ। इस अवसर पर मंत्री जीतू पटवारी ने कहा अमर शहीद चन्द्रषेखर आजाद ने देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। जो सदैव देशवासियों के मानस और ह्दय पटल पर अंकित रहेंगा। उन्होंने कहा देशके वर्तमान हालात देखकर दुःख होता है। उन्होनें दिल्ली के वर्तमान हालात पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा देश के विकास और उन्नती के लिए सभी को आगे आना होगा। जाति-पात और भेदभाव को दूर करते हुए सभी को मिलकर देश के विकास के लिए प्रयास करने होंगे। देश में जाति, धर्म वर्ग के आधार पर बाटने वाली ताकतो का सभी को मिलकर मुकाबला करना होगा। उन्होंने कहा देश को विकास, रोजगार की आवष्यकता है। प्रेम और सदभाव के साथ मिलकर सभी देश के विकास और उन्नती के लिए प्रयास करेंगे तो देश विश्व गुरू बनेगा तथा देश में शांति और भाई चारे का वातावरण निर्मित होगा। यही अमर शहीद चन्द्रषेखर आजाद को देश के प्रत्येक व्यक्ति की सच्ची श्रृद्धांजलि होगी।

*अमर शहीद चन्द्रषेखर आजाद के बलिदान दिवस पर उमड़ा जनसैलाब*

कार्यक्रम को प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने संबोधित करते हुए कहा अमर शहीद चन्द्रषेखर आजाद के देश के लिए दिए गए बलिदान को सदैव याद रखे। उनके विचारों को सदैव अपने ह्दय में बनाए रखे। उन्होंने देश के वर्तमान वातावरण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा यदि आजाद आज होते तो उन्हें बडी पीढा होती। उन्होंने कहा आजाद की सोच को वर्तमान पीढी को आगे लेकर चलने की आवष्यकता है। नौजवान आजाद के बलिदान और उनकी सोच को सदैव अपने मन मस्तिक में संजोय रखे। विधायक झाबुआ कांतिलाल भूरिया ने कहा अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद ने अंग्रेजों से देष को स्वतंत्रता दिलाने में अपने प्राणों की आहुति दी। देश के इस वीर सपूत के बलिदान को सदैव याद किया जाकर देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कृत संकल्पित होकर काम करने की आवष्यकता हैं। यह अमर शहीद को हम सभी की सच्ची श्रृद्धांजलि होगी। विधायक सुश्री भूरिया ने कहा चन्द्रषेखर आजाद की जन्म स्थली मार्ग निर्माण, बगीचा निर्माण, तालाब सौंदर्यीकरण के साथ चन्द्र शेखर आजाद नगर में सौंदर्यीकरण की विषेश आवष्यकता है। उन्होंने अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद की कुटिया को राष्ट्रीय स्मारक घोषित कराए जाने हेतु विषेष प्रयास किये जाने की बात कही। उन्हांने जिले के समस्त शासकीय कार्यालय एवं संस्थाओं में अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद एवं अन्य महापुरूषों के चित्र विषेष रूप से लगाए जाने की बात कही। ताकि आने वाली पीढी एवं अन्य सामान्यजन को अमर शहीद का बलिदान सदैव याद रहें। युवक कांग्रेस प्रदेष अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने राष्ट्रभक्ति के जयघोष के साथ अपना उदबोधन दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने कहा आजाद के बलिदान से हम सभी को प्रेरणा लेना चाहिए। यह आयोजन राष्ट्र के जननायक के लिए है, इसमें सभी को साफ मन से सहभागी बनना चाहिए। कार्यक्रम में स्वागत उदबोधन कलेक्टर सुरभी गुप्ता ने दिया। इस अवसर पर विधायक भूरिया ने एवं कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने सफेद वस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट किये। कार्यक्रम में बडी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीणजन, गणमान्यजन, आमजन, अधिकारी-कर्मचारीगण आदि उपस्थित हुए। इस अवसर पर स्वराज संस्थान से आए कलाकारों ने देशभक्ति के तरानों की प्रस्तुति दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.