एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कन्या शिक्षा परिसर की बालिकाओं ने कक्षा 12वीं की छात्राओं को भावभीनी विदाई दी

0

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (कन्या शिक्षा परिसर) अलीराजपुर में बालिकाओं ने कक्षा 12वीं की बालिकाओं को भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा 12वीं की बालिकाओं से माता सरस्वती का पूजन करवाकर किया गया।
कार्यक्रम में कक्षा 11 वी की बालिकाओं ने कक्षा 12वीं की बालिकाओं को पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। वही कक्षा 12वीं की बालिकाओं ने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया। कार्यक्रम में कक्षा 12वीं की बालिका कुमारी प्रियंका एवं कुमारी ललिता ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कक्षा 11 वी की बालिकाओं में कुमारी अंजली एवं अन्य बालिकाओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती कविता तंवर ने सुरीली आवाज में गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के शिक्षक श्री चंद्रेश वाघेला एवं श्री संदीप सिसोदिया जिन्होंने इस विद्यालय की नींव आधार रखी, उन्होंने भी बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था प्राचार्य श्रीमती अंजू सिसोदिया ने बालिकाओं को दृढ़ निश्चय होकर सदैव जीवन में प्रगति पथ पर अग्रसर होने की सलाह दी एवं उन्हें परीक्षा के टिप्स भी दिए तथा कहा की विद्यालय को सभी बालिकाएं लैपटॉप लाकर सौगात दे।
जिन बालिकाओं को विदाई दी जा रही थी, उन्होंने कक्षा छठी से लेकर अब तक लगातार इस विद्यालय में ही अपना अध्ययन किया और आज विदाई समारोह में इन बालिकाओं की आंखे नम हो गयी। सभी बालिकाओं ने विद्यालय के शिक्षकों को आश्वासन दिया कि हम सभी बालिकाएं परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर लैपटॉप लेकर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन संस्था की छात्रा कुमारी मनीषा व कुमारी प्रियंका ने किया तथा आभार शिक्षिका श्रीमती मनीषा तंवर ने माना। कार्यक्रम के अंत मे सभी बालिकाओं ने स्वल्पाहार ग्रहण किया तथा एक दूसरे को वार्षिक परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.