उत्कृष्ट विद्यालय में 12 वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित

0

आरीफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

एकमात्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सत्र-2019-20 में अध्ययनरत कक्षा 12 वीं के छात्र- छात्राओं का विदाई का समारोह का आयोजन परंपरागत ढंग से कक्षा 11वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण के साथ संस्था प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह, वरिष्ठ शिक्षक सिराजुद्दीन शेख,राजशेखर कुलकर्णी,शाहिद मोहम्मद शेख द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित भी किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्था के प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह द्वारा विद्यार्थियों से कहा कि विदाई का यह कार्यक्रम एक सुखद भविष्य की कल्पना के साथ कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित किया गया है। आप सभी को चाहिए कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए गंभीरता से पढ़ाई में जुट जाएं। श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम प्राप्त कर नगर-विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। विद्यार्थियों को चाहिए कि निरंतर अपना अध्यापन पूर्ण कर श्रेष्ठ कैरियर प्राप्त करें। जो विद्यार्थी पढ़ाई में कमजोर है उन्हें भी कम समय में अधिक पढ़ाई कर अपना परीक्षा परिणाम सुधार करने की आवश्यकता है वे सारे कार्य छोड़कर पढ़ाई में जुट जाए। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में शिक्षा के साथ-साथ अपनी हमेशा सोच बडी़ और विचार हमेशा सकारात्मक रखना चाहिए। शिक्षक महेंद्र गोयल ने कहा कि एक विद्यार्थी में ही वह क्षमता होती हैं कि वह देश के किसी भी उच्च पद पर किसी भी क्षेत्र में जाने की योग्यता हासिल कर सकता है।विद्यार्थी को जीवन में प्रयास करने की आवश्यकता है। शिक्षक मनोज सोनी ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक आप सभी के मार्गदर्शन के लिए आपकी स्कूली शिक्षा पूर्ण होने के बाद भी हमेशा उपलब्ध रहेंगे। विद्यार्थियों को संस्था शिक्षक सिराजुद्दीन, शाहिद मोहम्मद शेख, रतनसिंह रावत, शेखर कुशवाह, मगनसिंह डावर, राजकुमार मारू, राजूसिंह भिंडे, शिक्षिका शिवांगिनी गौंड़, सरताज बेगम ने संबोधित किया। विद्यार्थियों  की ओर से सुप्रिया विश्वास, हर्ष मारू, लोकेंद्र बिलवाल ने भी अपने विचार रखे। विदाई समारोह के दौरान सीनियर विद्यार्थियों को जूनियर विद्यार्थियों द्वारा भेंट भी प्रदान की गई। स्वल्पाहार का आयोजन भी रखा गया। कक्षा 12 वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय स्वरूप स्मृति भेंट प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11वीं की छात्रा प्रतीक्षा हेमेंद्र गुप्ता एवं निधि-मुकेश वैरागी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम का आभार श्रीयम गुप्ता ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.