झाबुआ। एक कलाकार को सकारात्मक सोच के साथ ही कला के प्रति समर्पण भावना से कार्य करना चाहिए। सकारात्मक सोच के साथ एक कलाकार को जीवन में कई उतार चढाव का सामना भी करना पडता है । फिल्मी दुनिया में किसी भी कलाकार को अपना स्थान बनाने के लिये अपनी प्रतिभा के साथ ई्रमानदारी से निर्वाह करना पडता है। उक्त बात बुधवार को स्थानीय मीडिया से मुखातिब होते हुए फिल्म अदाकारा एवं आने वाली ुिल्म षहर मसीहा नही की नायिका त्रिशा खान ने कही। फिल्म के हिरो एवं निर्माता राजन कुमार के साथ झाबुआ मे आयोजित नवरात्री के चल समारोह मे शिकरत करने आई फिल्म अदाकारा त्रिषाखान एवं राजनकुमार ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि उनके द्वारा अभिनित एवं निर्मित फिल्म षहर मसीहा नही आगामी नवम्बर माह में रिलिज हो रही है। फिल्म की थीम बताते हुए अभिनेता राजन कुमार ने कहा कि अच्छे इंसान बनने के लिये षहर की ओर जापना कतई आवष्यक नही है । फिल्म की कहानी सामाजिक परिवेश पर आधारित होकर इसमें पानी बचाने का सन्देश, नशा मुक्ति पर सन्देश, बाल श्रमिक समस्या एवं जातिवाद को लेकर प्रहार किया गया है। फिल्म कलाकार राजन एवं त्रिशाखान के अनुसार व्यक्ति महलों या शहरों मे रह कर अपने सपने पूरे करने का ख्वाब देखता है, किन्तु गा्रमों में रह कर भी व्यक्ति अपनी मेहनत से इस सपनें को पूरा कर सकता है। खान के अनुसार फिल्म में एक गा्रमीण परिवेष का लडका अपने गमों को लेकर शहर आता है किन्तु षहर में भी उसे अपने गमों से भी अधिक गम मिलते है और एक एक करके वह उन समस्याओं से लोहा लेता है। राजनकुमार ने बताया कि उनकी फिल्म अमरेन्द्र भारती के उपन्यास शहर मसीहा नही पर आधारित बेहद ही मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद फिल्म है। दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर इसकों फिल्माया गया। इस फिल्म में फिल्म का नायक गांव से आता है और उसको एक शहरी लडकी से प्रेम होता है, किन्तु परिवार इनके मिलन में बाधक बनता है अन्ततः अपनी मेहनत के बल पर वह अपने लक्ष्य मे सफल होता है ।
राजन कुमार ने बताया कि वे मूलतः थियेटरकर्मी है और एक फिल्म निर्माण में 10 बेटियों के विवाह इतना व्यय हो जाता है । उनकी इस फिल्म में 80 से 85 कलाकारों ने काम किया है ।झाबुआ के सन्दर्भ में उनका कहना था कि चल समारोह में उन्हे लघु भारत का साक्षात्कार हुआ हे और नायिका त्रिषाखान भी झाबुआ से काफी प्रभावित हुई है । अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिये आये राजनकुमार ने कहा कि सभी का सपोर्ट इस फिल्म की सफलता के लिये जरूरी है ।
Trending
- जनपद शिक्षा केन्द्र चंद्रशेखर आजाद नगर में गिनमाला कार्यशाला का आयोजन किया
- संयम पथ पर अग्रसर दीक्षार्थी ललित व नव्या का अणु पब्लिक में हुआ बहुमान
- गेंहू से भरा आयशर ट्रक पलटा, ट्रक के नीचे दबी कार
- थांदला की युवा मुमुक्षु नव्या शाहजी करेंगी जैन भगवती दीक्षा अंगीकार, इस दिन होगी भगवती दी
- करजवानी के अग्नि पीड़ित परिवार से मिले कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान
- संत प्रज्ज्वलित दीपक की तरह होते हैं, उनके संपर्क में आने से हम ज्योतिर्मय हो जाते हैं : देवी चित्रलेखाजी
- पेटलावद हादसा : पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष भंडारी ने सीएमओ भंडारी पर लगाए गंभीर आरोप !
- कट्ठीवाड़ा पुलिस ने हत्या के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया
- भव्य कलश यात्रा के साथ फुटतालाब में प्रदेश के सबसे चर्चित हनुमान जयंती महोत्सव की शुरुआत हुई
- श्रीराम नवमी पर निकली शोभायात्रा में गूंजे जयकारे, बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु
Prev Post
Next Post