मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ (आलीराजपुर) आम्बुआ कस्बे में स्थित पुलिस थाना प्रांगण में नवनिर्मित श्री नाग त्रिलोचन महादेव मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा आचार्य श्री शेषमणि पाण्डेय द्वारा पूर्ण विधि-विधान के साथ जजमान श्री विकास कपीस सपत्नी के द्वारा कराया गया यज्ञ हवन के बाद पूर्णाहुति के बाद महा आरती पश्चात महाप्रसादी स्वरूप फरियाली का प्रसाद हजारों भक्तों को वितरित किया जाने का समाचार है।
स्मरण रहे कि आम्बुआ थाना प्रांगण तथा घरों में अक्सर नाग तथा नागों का जोड़ा विचरण करता है जिन्हें कई बार पकड़ कर जंगल में छुड़वाया जा रहा मगर उसके आने-जाने का क्रम जारी रहा जानकारों से राईमशविरा कर यहां पदस्थ थाना प्रभारी विकास कपीस ने जनसहयोग से एक छोटा किन्तु सुंदर मंदिर का निर्माण कराया जिसमें 19 से 21 फरवरी तक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर यज्ञ हवन अभिषेक के साथ शिव परिवार तथा एक विशाल नागमूर्ति की पूर्ण विधि विधान के साथ आचार्य शेषमणि पांडे ने यजमान विकास कपीस तथा उनकी अर्धांगिनी श्रीमती भारती कपीस से प्राण प्रतिष्ठा पूर्व कराई गई। महाआरती पश्चात भंडारे में महाप्रसादी के रूप में फरियाली खिचड़ी का प्रसाद हजारों भक्तों ने ग्रहण किया प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिवसीय आयोजन में पुलिस कर्मियों चौकीदारों ग्राम के नागरिकों का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम में आम्बुआ, बोरझाड़, सहित झाबुआ जिले से थांदला पेटलावद के अलावा रतलाम आदि स्थानों से श्रद्धालु तथा यजमान परिवार के लोग उपस्थित रहे।
)