महाशिवरात्रि पर मंदिरों में विशेष पूजा अभिषेक के हुए आयोजन

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

भूतभावन महाकाल महादेव शंकर भगवान का विशेष प्रिय पर्व महाशिवरात्रि आम्बुआ सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण श्रद्धा के साथ संपन्न होने के समाचार है।  21 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ती रही जो कि रात्रि 12 बजे की आरती पश्चात महाप्रसादी तक रही आम्बुआ में हथिनेश्वर महादेव मंदिर में दिनभर पूजा-अर्चना का दौर चला शाम को आरती पश्चात फरियाली खिचड़ी का प्रसाद वितरण हुआ रात्रि में सुमधुर भजनों के बाद 12 बजे पुनः विशेष आरती पुजारी शंकर लाल पारीख ने की अडवाड़ा में  वेस्ती नारायण सिंह चौहान, अगौनी में विजय राठौड़ तथा आम्बुआ हनुमान मंदिर प्रांगण में विराजित शिवजी, आम्बी में शिव मंदिर के साथ ही आम्बुआ पुलिस थाने पर नवनिर्मित श्री नाग त्रिलोचन महादेव मंदिर में विशेष पूजा कर मंदिरों को फूलों के गलीचे के रूप में तथा मालाओं से सजाया जाकर महिलाओं द्वारा श्री गणेश, शिव शंकर के सुमधुर भजनों के साथ रात्रि 12 बजे महाआरती की गई तथा सभी शिवालयों में महाप्रसादी तथा भंडारे का आयोजन किए गए शिव प्रिय बेलपत्र, धतूरा, सफेद अकाव (आंकड़ा) तथा भांग से श्रंगार किया गया विद्युत सज्जा से शिवालय सजाए गए सुबह से देर रात तक भक्तों का तांता शिव मंदिरों में लगा रहा।