भूसे से भरी आइशर ने रेलवे फाटक को तोड़ा, एक हिस्सा हाई वॉल्टेज लाइन से टकराया गंभीर हादसा टला

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
पश्चिम रेलवे दिल्ली मुंबई मेन ट्रैक के गेट क्रमांक 60 मेघनगर में भूसे से भरे ओवरलोड ट्रक ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रेलवे की खुली फाटक को टक्कर मार दी जिससे रेलवे फाटक का एक सिरा हाई वॉल्टेज लाइन पर जा गिरा। मेघनगर रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रक को जप्त कर मामला पंजीबद्ध किया। रेलवे सुरक्षा बल के थाना प्रभारी पीसी मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेघनगर रेलवे फाटक क्रमांक 60 का बैरियर को साईं चौराहे से रंभापुर की ओर जा रहे एमपी 13 जीए 5254 के ट्रक ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए खुली फाटक के ऊपर के सिरे पर वाहन में भरे भूसे ओवरलोडिंग से टकरा गया टक्कर से फाटक का ऊपर का सिरा हाई वोल्टेज लाइन से टकरा गया, लेकिन सुरक्षा बल की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। मेघनगर रेलवे सुरक्षा पुलिस बल द्वारा अपराध क्रमांक 209 अंडर सेक्शन धारा 156/173 में मामला पंजीबद्ध कर वाहन को जब्त किया गया। गौरतलब है कि मेघनगर से दिल्ली मुंबई मेन ट्रैक होने के कारण यहां पर हर 10 मिनट में कई एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही हो रहती है। पूर्व में भी सजेली फाटक पर राजधानी एक्सप्रेस गुजरने के दौरान बंद फाटक में एक 10 चक्का ट्रक फाटक तोड़ते हुए ट्रेन से भिड गया था। जिसमें राजधानी एक्सप्रेस की दो बोगियां बे पटरी हो गई थी। उस समय भी बड़ा हादसा होने से टल गया था अब ड्राइवरों को सांकेतिक सूचना एवं सुरक्षा पूर्ण वाहन चलाने की जरूरत है जिससे हादसे व दुर्घटना न हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.