अलीराजपुर लाइव के लिऐ ” जोबट” से पारससिंह भदौरिया की रिपोर्ट ।
गायत्री शक्तिपीठ स्कूल जोबट को बच्चों के बैठने के लिए कलेक्टर शेखर वर्मा द्वारा दो कक्षो का आज लोकार्पण किया । दोनों कक्ष में पहले कक्ष का नाम श्रीराम शर्मा व दूसरे कक्ष का नाम श्रीमति भगवती शर्मा दिया गया । कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि के रूप पधारे कलेक्टर महोदय का सम्मान श्रीफल व शॉल से जोबट के नगर सेठ मेवालाल अग्रवाल की और से किया गया व ईई आरईएस अलीराजपुर एस एस गोड का स्वागत सम्मान किया । इस के बाद बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी व सरस्वती वन्दना की । कलेक्टर शेखर वर्मा ने अपने संबोधन में ” गौतम बुद्ध की कहानी सुनाई व बच्चों से कहा ,”पहाड़ के शिखर (ऊचाॅइयों) तक जाने को कहा ,वही उस पहाड़ से जो लोग नीचे आये उनसे हमेशा मिल कर अच्छा व्यवहार करे ,क्योकि अगर आप उस पहाड़ से नीचे आये तो वो लोग आपका भी सम्मान करे आपके साथ रहे ।
” वहीँ गायत्री शक्तिपीठ स्कूल को संचालित कर रहे डॉ नारायण सक्सेना द्वारा कहा गया ”जमाना बदल गया है , गंदगी करने वाला बड़ा है ,और गंदगी उठाने वाला छोटा ” । कार्यक्रम का सम्बोधन डॉ नारायण सक्सेना द्वारा किया व शांति पाठ श्रीमती मीता मण्डल ने किया आभार प्राचार्य वर्मा ने माना।