प्राचार्य विनोद कोरी ने छात्रवास की छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में बिना टेंशन लिए कैसे अच्छे अंक लाना इसकी बारीकियां समझाई
आरीफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर
आगामी 2 मार्च से होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए शासकीय कन्या स्कूल के प्राचार्य श्री विनोद कुमार जी कोरी ने आरएमएसए छात्रावास में जाकर कर कक्षा 12वीं एवं दसवीं की छात्राओं को बोर्ड परीक्षा को बिना टेंशन लिए कैसे फेस करना, कैसे अच्छे अंक लाना? इनकी बारीकियों को समझाया। प्राचार्य ने परीक्षा के दौरान 3 घंटे का समय मैनेजमेंट को भी काफी विस्तार से समझाया। जिससे बच्चियों की बोर्ड परीक्षा के प्रति रुचि जागृत हुई। सभी छात्राओं ने परीक्षा उपयोगी इन बातों को ध्यान पूर्वक सुना एवं जीवन में उतारने का संकल्प लिया साथ ही छात्राओं ने आगामी परीक्षा में 75% से अधिक अंक लाने का दृढ़ संकल्प भी लिया। इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती मीरा डावर एवं संस्था के उच्च माध्यमिक शिक्षक राजेंद्र बैरागी भी उपस्थित रहे।
)