संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार, सबका विकास करना ही लक्ष्य, बिना किसी भेदभाव के हर व्यक्ति का काम करेंगे : विधायक पटेल

0


फिरोज खान, अलीराजपुर
संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है और सबका विकास करना ही मेरा लक्ष्य है। बिना किसी भेदभाव के हर व्यक्ति का काम करेंगे। आम लोगों को किसी भी प्रकार की तकलीफ हो या शासन की योजनाओ का लाभ मिलने में किसी प्रकार की समस्या हो तो मुझे बताएं प्राथमिकता से समस्या का निराकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार जन जन के कामों को कर रही है। ये बात ग्राम बोरकुआ में 14 लाख 21 हजार रुपए की लागत से बनने वाले माध्यमिक विद्यालय के भूमिपूजन के दौरान विधायक मुकेश पटेल ने कही। उन्होने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि शीघ्र ही घर घर में नर्मदा का पानी पहुंचाएंगे। वृद्धावस्था पेंशन के पात्र वृद्धजनों को पेंशन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान ग्रामीणों ने सीसी रोड, बिजली के खंभे सहित अन्य समस्याओ से अवगत कराया। जिस पर विधायक पटेल ने शीघ्र की समस्याओ के निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होने अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने का आव्हान किया। परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्क़ृत करने की घोषण भी की। इस दौरान विधायक पटेल ने परिसर में बने अतिरिक्त कक्ष की मरम्मत कर भवन के टीन शेड बदलने के निर्देश दिए। पश्चात प्राथमिक शाला का निरीक्षण कर मध्यान्ह भोजन की स्थिति का जायजा लेकर स्कूल संबंधी समस्याओं की जानकारी ली।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओम राठौर ने कहा कि विधायक पटेल गांव गांव में जाकर समस्याएं सुनकर निराकरण करते है। कांग्रेस सरकार जन जन के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। किसी भी प्रकार की समस्या हो तो विधायक पटेल को जानकारी देवे उसका निराकरण किया जाएगा।
पूर्व सरपंच शंकर भाई ने कहा कि पिछले 15 साल में क्षेत्र में काम ही नहीं हुआ। उन्होने विधायक पटेल से गांव में विभिन्न विकास कार्य करवाने की मांग की। जिस विधायक पटेल ने शीघ्र ही कार्य करवाने की बात कही।
बुजुर्गो का किया सम्मान
इस दौरान विधायक पटेल ने गांव के 11 बुजुर्गो का पुष्पहार, शॉल और श्रीफल से सम्मान करते हुए कहा कि गांव में नेताओं के स्वागत की परंपरा पर विराम लगना चाहिए। हम जनसेवक के रुप में काम करते है तो स्वागत सत्कार की आवश्यकता नहीं है। गांव के बुजुर्गो व महिलाओं का सम्मान कार्यक्रमों में होना चाहिए। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.