छोटा पडऩे लगा नया बस स्टैंड धड़ल्ले से चल रहे अवैध वाहनों से परमिट वाहन संचालकों की बढ़ाई परेशानी

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे के पुराने बस स्टैंड से यात्री वाहन बंद होने के बाद मुर्गी बाजार क्षेत्र में सड़क पर ही नया बस स्टैंड के रूप में उपयोग छह-सात वर्षो पूर्व कायम हो गया था, तब वाहनों की संख्या कम थी तथा अवैध तीन पहिया तथा छोटे चार पहिया वाहन यहां चलन में नहीं होने से कोई परेशानी नहीं होती थी मगर वही बस स्टैंड अतिक्रमण तथा अवैध वाहनों की मौजूदगी के कारण छोटा पड़ने लगा है। जैसा की विदित है आम्बुआ कस्बे के अंदर तक पुराने बस स्टैंड तक बसे आती थी लेकिन नागरिकों द्वारा सड़क मार्ग के किनारे अतिक्रमण करने तथा पालतू जानवरों को आवारा छोड़ देने के कारण दुर्घटना होने पर यात्री वाहन चालकों के साथ आए दिन तू तू मैं मैं होने मारपीट होने के कारण वाहन चालक कस्बे के बाहरी क्षेत्र मुर्गी बाजार के पास से वाहन ले जाने लगे धीरे-धीरे संपूर्ण यात्री वाहन पुराने बस स्टैंड पर आना बंद हो गए नया बस स्टैंड भी मैदान नहीं होने के कारण सड़क पर ही आकर लेने लगा तथा अब यहीं से वाहन आना जाना कर रहे हैं इस क्षेत्र में छोटे-बड़े धंधे करने वालों ने ठेला गाड़िया तथा अन्य तरह से धंधा करने लगे इसी के साथ-साथ यहां विगत 2 वर्षों में तीन पहिया तथा चार पहिया छोटे अवैध वाहन चलने लगे जो कि वैध यात्री वाहनों के आगे आगे चल कर उनका धंधा चौपट तो कर ही रहे हैं साथ ही बस स्टैंड पर सड़क के किनारे तथा कहीं कभी सड़क पर ही झुंड के रूप में खड़े कर दिया जाता है जिस कारण बस स्टैंड पर कई बार चक्का जाम की स्थिति के साथ-साथ आपसी झगड़े की स्थिति भी बना दी जाती है बस स्टैंड पर नागरिकों ने अनेक बार यातायात पुलिस जवान की तैनाती की मांग की जाती रही है । मगर थाने पर पुलिसकर्मियों की कमी के कारण व्यवस्था नहीं हो पा रही पुलिस जवान नहीं होने से अवैध वाहन चालक मनमानी पर उतर रहे नागरिकों तथा यात्री वाहन चालकों की मांग है कि इन अवैध वाहनों को बस स्टैंड क्षेत्र से हटाकर अन्य खड़े कराऐ जाए ताकि बस स्टैंड पर प्रतिदिन हो रही परेशानी से बचा जा सके।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.