पुलवामा शहीदों की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम व  समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों की स्मृति में होगा काव्य निशा का आयोजन

- Advertisement -

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर  

स्थानीय बस स्टैंड पर 15 फरवरी शनिवार की शाम 7 बजे से भारतीय पत्रकार संघ एआइजे व जागरूक नागरिक मंच के संयुक्त तत्वाधान में पुलवामा शहीदों की याद में और अलीराजपुर के समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों की स्मृति में राष्ट्रीय भाव भरी काव्य निशा का आयोजन होगा। इस काव्य निशा में अनेकता में एकता से परिपूर्ण शानदार रचनाएँ व गीत तथा शायरियों की प्रस्तुति होगी, जिसमे देश के कई राज्यों के ख्यातनाम कवि, गीतकार और शायर निसार रंभापुरी सुतधार मेघनगर, सतीशशाश्वत गीतकार पलवल हरियाणा, मनकुमार हास्य-व्यंग्य कवि अहमदाबाद गुजरात, विजय तिवारी गजलकार अहमदाबाद, सुश्री तबस्सुम अश्क श्रृंगार रस उज्जैन, अपुर्व शुक्ला वीर रस बड़वानी, फिरोज सागर हास्य धमाका वाह-वाह क्या बात है फेम राष्ट्रीय गीतकार जोबट, निसार पठान रंभापुरी सूत्रधार मेघनगर, विनय चंदेल गीत कार, सिराज तन्हा शायर, संगीता भावसार गीतकार, हरीश पाठक गीतकार, गिरीश भटनागर गीतकार आलीराजपुर भी अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। आयोजन के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल, प्रमुख अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल , भाजपा जिला अध्यक्ष वकील सिंह ठकराल रहेंगे। विशिष्ट आमंत्रित अतिथि, नपा उपाध्यक्ष संतोष पोरवाल व भदु भाई पचाया रहेंगे। विशेष अतिथियों में जिला बस एसोसिएशन के अध्यक्ष पर्वत सिंह राठौर, वरिष्ठ पत्रकार जवाहर कोठारी, पत्रकार आशीष अगाल, प्रभारी शहर काजी मोहम्मद हनीफ सैयद तथा भगवती प्रसाद जायसवाल पूर्व नपा उपाध्यक्ष रहेंगे। उक्त जानकारी देतें हुए कार्यक्रम आयोजक द्वय विक्रम सेन ने बताया कि इस आयोजन में महिलाओं के बैठने की अलग से व्यवस्था की गई हैं।

 

)