झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से एमके गोयल की रिपोर्ट
1008 श्री महाराजाधिराजा अग्रसेन महाराज का 5140 वा जन्मोत्सव रानापूर में मंगलवार को ज़िला स्तरीय जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें झबुआ,जोबट, मेघनगर, से सभी समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में समाज से वरिष्ठजानो द्वारा महाराजा अग्रसेन जी, कुलदेवी माता लक्ष्मी जी के चित्रण के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की, दोपहर में कई प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें तम्बोला, मनो ज्ञान, प्रसन मंच किया गया। पश्चात महाराजा अग्रसेन की आरती की गई जिसने श्रद्धालु जमकर थिरके, अग्रवाल समाज रानापूर के आध्यक्ष पवन अग्रवाल ने महाराज अग्रसेन जीवन के बारे बताया।
इसके बाद प्रतियोगिता विजेता पुरस्कृत किया गया। इस शूभ अवसर पर जोबत समाज के वरिष्ठ राजमल अग्रवाल, रमेशचंद्र अग्रवाल, माँगीलाल अग्रवाल घनश्याम अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, राजेश अग्रवाल. विनोद अग्रवाल, एवं समाज की महिलायें बच्चे भी ख़ूब उत्साह से साथ जन्मोत्सव मनाया।