झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से एमके गोयल की रिपोर्ट

इसके बाद प्रतियोगिता विजेता पुरस्कृत किया गया। इस शूभ अवसर पर जोबत समाज के वरिष्ठ राजमल अग्रवाल, रमेशचंद्र अग्रवाल, माँगीलाल अग्रवाल घनश्याम अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, राजेश अग्रवाल. विनोद अग्रवाल, एवं समाज की महिलायें बच्चे भी ख़ूब उत्साह से साथ जन्मोत्सव मनाया।