अध्यापक संवर्ग के प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों द्वारा लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा 

0

चंद्रशेखर आजाद नगर| विकासखंड अंतर्गत कार्यरत प्राथमिक,माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में एकत्रित होकर खंड शिक्षा अधिकारी डीएस सोलंकी को ज्ञापन सौंपा|
ज्ञापन में शिक्षकों द्वारा लंबित मांगों के तहत छठवे वेतन की प्रथम व द्वितीय किश्त, सातवें वेतनमान जो नवंबर से दिया जाना था अभी तक नहीं दिया गया उसे शीघ्र जोड़ने, हड़ताल अवधि 2015 में किए गए कटोत्रे के तहत अवकाश स्वीकृत भुगतान करने, जनवरी 2019 से जुलाई 2019 तक डीए एरियर की बकाया राशि व प्रथम क्रमोन्नति आदेश के तहत एरियर राशि के भुगतान सहित अनेक मांगों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया| तहसील अध्यक्ष अनीस खान उपाध्यक्ष राजेंद्र बैरागी ने बताया कि विकासखंड में अध्यापक संवर्ग से प्राथमिक,माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक बने शिक्षकों के छटवे व सातवे वेतन के एरियर भुगतान अभी तक नहीं किए जाने से विकासखंड के शिक्षक आए दिन परेशानी से जूझ रहे हैं तथा खंड शिक्षा कार्यालय के चक्कर लगाते हैं लेकिन समस्याओं का निराकरण नहीं होता इसी को ध्यान रखते हुए अपनी लंबित मांगों समर्थन में खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है व खंड शिक्षा अधिकारी से मांग की है कि शीघ्र समस्याओं का निराकरण करें| इस अवसर पर राज्य अध्यापक संघ के तहसील अध्यक्ष अनीस खान, उपाध्यक्ष राजेंद्र बैरागी,लाल सिंह बामनिया,हेमेंद्र गुप्ता,रविंद्र बेरागी, शेखर सिंह कुशवाह, मगन सिंह डावर, मीरसिंह मावी, राजेश शोभावत, दिनेश मकवाना,दिनेश बामनिया,पंकज सोनी,ललिता अवास्या,निर्मला कनेश, राहबाई तोमर सहित विकासखंड के अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे|

Leave A Reply

Your email address will not be published.