अवैध कारोबारियों का गढ़ बना नानपुर, जिम्मेदार प्र्रशासनिक अमला नहीं कर रहा कार्रवाई

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर
नानपुर थाने के अंतर्गत अवैध रेत, गिट्टी एवं कोयले का कारोबार जमकर फल फूल रहा है इसमें से सबसे ज्यादा अवैध रेत का कारोबार आता है, जिले की नदियों से अवैध तरीके से रेत उत्खनन कर ट्रक-ट्रालों-डम्परों से ओवरलोड भरकर माफिया जमकर चांदी काट रहे हैं। ओवरलोड भरे रेत के वाहन तीव्र गति से निकलने के फेर में जिले के ग्रामीणों रौंदकर असमय ही मौत के ग्रास में पहुंचा रहे हैं, तो वही दूसरी ओर रेत के साथ गिट्टी का दोहन किया जा रहा है लेकिन इन सबको रोकने के लिए जिम्मेदार खनिज, राजस्व अधिकारी न जाने कौन सी सद्भावना के चलते इसे रोकने में अक्षम साबित हो रहे हैं। इसी के साथ ग्राम में अवैध ईंट भट्टा कारोबारियों ने जगह-जगह ईंट भट्टा लगाकर वातावरण के साथ नदी-तालाबों को दूषित कर रखा है। सुबह व शाम के समय ईंट भट्टे में प्लास्टिक, दूषित पदार्थ जलाकर पूरे वातावरण को दूषित बनाया जा रहा है लेकिन जिम्मेदार है कि उन्होंने नागरिकों के स्वास्थ्य से कोई लेना देना नहीं है। अंचल में अब फेफड़ों के संक्रमण के मरीज भी बढ़ रहे हैं एवं उन्हें सांस लेने में भी दिक्कते महसूस हो रही है। क्या जिम्मेदार अमला इन पर कोई कार्रवाई करेगा या फिर यूं ही सब कुछ अंधेर नगरी चौपट राजा की तर्ज पर सब कुछ अनवरत जारी रहेगा…….?

Leave A Reply

Your email address will not be published.