12 से 18 फरवरी तक होगी मां सरस्वती पुत्र पंडित कमलकिशोर नागर की भागवत कथा

0

राहुल राठौड़, जामली
पेटलावद तहसील के गांव जामली में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया 12 से 18 फरवरी तक अनवरत मां सरस्वती पुत्र पंडित कमलकिशोरजी नगर के मुखारबिंद से किया जाएगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक खेल ग्राउंड परिसर में होगा। भागवत कथा की तैयारी अंतिम रूप में चल रही है क्षेत्र में इतना उत्साह देखा जा रहा है। गांव जामली के ग्रामीण जन चाहे छोटा हो या बड़ा सभी जुटे हुए हैं भगवत कथा करने के लिए अपने पिता की स्वर्गीय मांगीलाल पाटीदार इच्छा थी कि गांव जामली में भगवत कथा पंडित कमल किशोरजी नागर की लेकिन उनकी यह इच्छा उनका पुत्र कांतिलाल पाटीदार पूरी कर रहा है। भगवत कथा की व्यवस्था करने के लिए करीबन आठ समितियां बनाई गई है जिसमें आसपास के गांव के ग्रामीण जनों को व्यवस्था करने का जिम्मा सौंपा गया है। गौरतलब है कि कमल किशोर नागर की भागवत कथा जहां पर भी होती है वहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उनकी कथा सुनने के लिए आते हैं पांडाल लगाने का कार्य अंतिम रूप में चल रहा है। वही पास में कमल किशोर जी नागर की कुटिया बनाई जा रही है जहां पर वह ठहरेंगे गांव जामली में पूरे नगर को भगवा ध्वज से सजाया जाएगा। उसके बाद कथा स्थल से लगाकर मेन रोड जामली के तक लाइट डेकोरेशन किया जाएगा। कथा के पहले दिन गांव में एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी रायपुरिया पुलिस थाने के प्रधान आरक्षक लेखक जयंत नायक ने बताया कि पुलिस भगवत कथा की सुरक्षा के लिए तैयार हैं प्रतिदिन हमारे जवान वहां पर ड्यूटी करेंगे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.