मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विधायक पटेल ने दर्जनभर गांव व फलियों के बाशिंदों के लिए बुनियादी सुविधाएं शुरू करने की मांग

0

फिरोज खान, अलीराजपुर

विधायक मुकेश लगातार विधानसभा क्षेत्र के पिछड़े और अब तक विकास कार्यो से वंचित रहे गांवो तथा फलियों का निरंतर दौरा करके ग्रामीणों से समस्याएं सुनकर गांवों के सर्वांगीण विकास के प्रयास में जुटे हुए है। इसी कडी में विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को भोपाल पहुंचकर मंत्रालय में मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से मुलाकात कर गांवों और फलियों की समस्याएं उनके समक्ष रखी। जिस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई कर आलीराजपुर के विभिन्न गांवो और फलियों में विकास कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विधायक पटेल ने मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में बताया कि सोंडवा विकासखंड के ग्राम अंजनबारा, सकरजा, डूबखड्‌डा, झंडाना और चमेली को बारहमासी सड़को से एकल संपर्कता प्रदान की जाए। इन गांवो में आज भी सड़क की सुविधा नहीं होने से स्थानीय ग्रामवासियों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में अंजनबारा में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा स्वयं के श्रमदान से पहाड़ी क्षेत्र में आने जाने के लिए रास्ता बनाया गया है। जिसकी मै सराहना करता हुं। अंजनबारा गांव में मैने भी पैदल मार्ग से भ्रमण किया है। ये गांव आज भी प्राथमिक सुविधाओं से वंचित है।
उन्होने बताया कि अंजनबारा, सकरजा, डूबखड्‌डा, झंडाना और चमेली गांव को बारहमासी सड़कों से एकल संपर्कता प्रदान करवाने के लिए पूर्व में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के विभागाध्यक्ष को अवगत कराया गया तो उन्होने बताया कि इन गांवो में वन क्षेत्र और नर्मदा तटीय क्षेत्र होने के कारण सड़क बनाने के लिए विभाग को अनुमति नहीं है। पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा इन ग्रामों में सड़क बनाने के लिए सुझाव चाहे गए है।
विधायक पटेल ने मुख्यमंत्री से मांग की कि अंजनबारा, सकरजा, डूबखड्‌डा, झंडाना व चमेली गांव को बारहमासी सड़को से एकल संपर्कता प्रदान करने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक आदेश जारी करे। जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए। केल्दी की माल के तीन फलियो सहित अन्य गांवो में सड़क, बिजली और पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग रखी
इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष विधायक पटेल ने केल्दी की माल के वाकवी, बडी माल व छोटी माल फलिया सहित काकड़चीला, जलसिंधी, बड़ा आंबा में आवागमन के सड़क, बिजली और हैंडपंप खनन की मांग रखी। उल्लेखनीय है कि गुजरात से सटे सुदुर पहाडी क्षेत्र केल्दी की माल के तीन फलियो का दौरा विधायक पटेल ने बुधवार को किया था तो ग्रामीणों ने बताया था कि हमारे गांव के फलियों में आज तक कोई विकास कार्य नहीं हुआ है और हम बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीवन यापन कर रहे है। विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा कर गांवों के विकास कार्य तीव्र गति से करवाने की मांग की। इस दौरान युवा कांग्रेस नेता पुष्पराज महेश पटेल, जितेंद्र देवडा, राहलु आदि मौजूद थे।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.