सांई मंदिर का 18वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा, निकलेंगी सांई पालकी यात्रा व होगा विशाल भंडारा, तैयारियो मे जुटे श्रद्धालु व समिति सदस्य

0

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
जिला मुख्यालय पर 13 फरवरी गुरूवार को सांई मय होने का दिन रहेगा। अवसर रहेगा दाहोद नाके पर स्थित शिव सांई मंदिर के 18वे स्थापना दिवस का। इस अवसर पर मंदिर समिति द्वारा दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समिति सदस्यों ने बताया कि 13 फरवरी गुरूवार को दोपहर 2 बजे महाआरती के साथ मंदिर प्रांगण से विशाल सांई पालकी यात्रा निकाली जाएगी। पालकी यात्रा में राजाधीराज योगीराज श्री सद्गुरू साई नाथ महाराज पालकी में सवार होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान करेगे। पालकी यात्रा नगर के दाहोद नाका, झंडा चौक, बहारपुरा, एमजी रोड़, प्रतापगंज मार्ग, सिनेमा चौराहा, होली टवड़ा, रणछोड़राय मार्ग होते हुए बस स्टैण्ड से वापस पोस्ट ऑफिस होते हुए मंदिर पहूचेगी। जिसके बाद भगवान सांईनाथ की महाआरती कर प्रसादी का वितरण होगा। पुरे मंदिर परिसर को विद्युत सज्जा से सजाया जाएगा व मंदिर फूल बंगले से सजाया जायेगा।
अगले दिन 14 फरवरी बुधवार को विशाल भंडारे का आयोजन मंदिर प्रांगण में दोपहर 12 बजे महाआरती के साथ किया जाएगा। दो दिवसीय कार्यक्रम में जोबट, नानपुर, कुक्षी, आंबुआ, आजदनगर, कट्ठीवाडा, छोटा उदयपुर, खट्टाली, उमराली, सहित अन्य जगहो से कई सांई भक्त शामिल होगे।

ये रहेंगे आकर्षण :-

सांई मंदिर के पुजारी कैलाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि पालकी यात्रा का मुख्य आकर्षण कलश यात्रा, परंपरागत आदिवासी नृत्य दल, शंकर पार्वती भगवान की झाकी व घोड़े, बाबा सांई रथ सहित अन्य आकर्षण रहेंगे। सांई मंदिर सेवा समिति, साई मंदिर भक्त मंडल, बाबा सांई ग्रुप, महिला भक्त मंडल सहित अनेक धार्मिक संगठनों ने श्रद्धालुओ से दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाने की अपील की है।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.