स्वयंसेवकों पथ संचलन का नागरिकों ने फूल-माला बरसाकर किया स्वागत

0

भूपेंद्रसिंह नायक, मेघनगर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने शुक्रवार को पथ संचलन निकला। इसके माध्यम से स्वयंसेवकों ने शारीरिक दक्षता व समाज में एकजुटता का संदेश दिया।मेघनगर मंडी प्रांगण से शुरू हुए पथ संचलन में सेकड़ो से ज्यादा स्वयंसेवकों ने कदम से कदम मिलाया। पथ संचलन झाबुआ चौराहा, नयापुरा शंकर मंदिर, भंडारी चौराहा, आजाद चौक ,बस स्टैंड, दशहरा मैदान, साईं चौराहा होता हुआ पुन: मंडी प्रांगण पहुंचा। संघ के पदाधिकारियों ने पथसंचलन में स्वयंसेवकों के कदमताल की गुणवत्ता भी परखी। बौद्धिक सत्र में विभागीय शारीरिक प्रशिक्षण प्रमुख आकाश चौहान ने स्वयंसेवकों को शाखाओं पर नियमित रूप से शारीरिक अभ्यास करने व फिट रहने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज कार्य में जुटे स्वयंसेवकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिये। भारत भूमि ही हमारी आन बान शान है के साथ कई जीवन के मूल मंत्र दिए। इस अवसर पर इस अवसर पर जिला सह कार्यवाह भूषण भट्ट नगर कार्यवाह अर्जुन डामोर नगर के खंड एवं ग्रामीणों की टोली से कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

पथ संचलन घोष की आवाज से गुंजा मेघनगर जगह.जगह हुआ स्वागत
पथ संचलन घोष में इस बार स्थानीय युवा स्वयंसेवको ने घोष का वादन किया। जिसमें कदमताल के साथ-साथ शानदार जयघोष वादन किया गया जिस गली मोहल्ले से स्वयंसेवक निकल रहे थे। मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मां भारती के पुत्र स्वयंसेवक के रूप में अपनी अनूठी एक स्वर्णिम छाप हर गली मोहल्ले में गूंजायमान कर रहे है। झाबुआ चौराहा पर तेलुगुनिया परिवार, शीतला माता रोड पर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, सदर बाजार में उत्सव समिति, रेलवे स्टेशन के समीप शिव शक्ति लॉज, आजाद चौक पर रविल इलेक्ट्रॉनिक्स, दशहरा मैदान पर शौर्य भारती सेवा संस्था आरती भानपुरिया एवं कई अन्य जगह फूलों की बारिश कर स्वयंसेवकों का सम्मान किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.