प्रशासनिक टीम ने सरकारी भुमि से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की

0

पियुष चंदेल, अलीराजपुर

आलीराजपुर । पिछले कई दिनों से सुर्खियों में चल रहे सरकारी भुमि पर अवैध रूप से कब्जा भाजपा पार्षद औच्छबलाल सोमानी ने किया हुआ था। गुरूवार को नगर पालिका प्रषासन ने सरकारी भूमि के एक हिस्से से कब्जा हटा दिया हैं व यँहा पर पिल्लर बनाकर उसपर तार फेंसिंग की जा रही है। ज्ञात हो कि कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने इस संबंध में गत 17 जनवरी 2020 को आलीराजपुर एसडीएम विजय मण्डलोई को पत्र के माध्यम से आदेष जारी किये थे। जिसके पश्चात अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) विजय मण्डलोई ने नगर पालिका परिषद आलीराजपुर को दिनांक 24 जनवरी 2020 को अपने पत्र क्रमांक/200/रीडर-2/2020 दिनांक 24.01.2020 के तहत अतिक्रमण हटाने के संबंध में निर्देशित किया था। जिस पर गुरूवार 06 फरवरी 2020 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष चौहान ने अपने अमले को साथ में लेकर आलीराजपुर स्थित भुमि सर्वे क्रमांक 25 चरनोई भूमि रकबा 0.134 हैक्टेयर से अवैध कब्जे को हटाकर वहां पर खंभे लगा दिये है जिन पर तार फेंसिंग की जाएगी । आज की इस ऐतिहासिक प्रशासनिक कार्यवाही से, सरकारी भूमि की सरेआम तथा बेतहाशा लूट में इसी स्थान पर कब्जा की हुई सर्वे नम्बर 24 व सर्वे नम्बर 33 प्राकृतिक नदी की लगभग 0.16 हेक्टेयर भूमि को भी मुक्त कराए जाने का रास्ता साफ़ हो गया हैं।
उल्लेखनीय हैं कि सोरवा नाका क्षेत्र में नदी के साथ ही ग्रीन बेल्ट व चरनोई की सरकारी जमीन पर फ़र्जी दस्तावेज तैयार कर पुलिया व रिटर्निंग वाल निर्माण के आदेश की आड़ में लगभग 10 करोड़ रूपये मूल्य की सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमण के खिलाफ नागरिक जागरूक मंच के अध्यक्ष व पूर्व नपा उपाध्यक्ष विक्रम सेन ने 24 दिसंबर 19 को कलेक्टर सुरभि गुप्ता को आवेदन दिया था। जिसकी जाँच तत्कालीन एसडीएम संजीव गुप्ता ने राजस्व की टीम बना कर की थी, जाँच में शिकायत पूर्णतः सही पाई गई थी, तत्पश्चात कलेक्टर गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को निर्देषित कर सरकारी भूमि के सर्वे नम्बर 24, 25 व 33 सरकारी नदी की भूमि पर कब्जाई गई लगभग 31000 वर्गफीट से कब्जा हटाने हेतु विधिवत कार्यवाही करने के लिये आदेश पत्र जारी किया था। शिकायत कर्ता विक्रम सेन ने प्रशासन की इस कार्यवाही की शुरुआत पर संतोष व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.