फाटा जलाशय में कतला, रोहू, मिरगल जातियों की मछली का किया संचयन

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर
आदिवासी मत्स्य उधोग सहकारी समिति फाटा द्वारा गुरुवार को फाटा जलाशय में मछली बीज संचयन किया गया। यहां पर आइशर से लोड कर मछली बीज लाया गया जिसकी साइज बड़ी साइज, फिंगर लिंग ईयर लिंग का जिसमें से कतला,रोहू , मिरगल अन्य जातियों के मछली बीज संचयन किया गया। आदिवासी समिति के सदस्य एवं अध्यक्ष एवं सचिव रमेश बघेल, रमेश डावर, सुरेश डावर, डोंगर सिंह बघेल, कैलाश बघेल, राजू और अन्य सदस्यों द्वारा मछली बीज अभी संचयन किया गया, जिसमें सभी बड़ी साइज का मछली बीज बड़े जलाशयों में संचय करने का नियम भी है इसलिए किया जा रहा है। आदिवासी जिला, अलीराजपुर फाटा समिति द्वारा अभी तक फाटा डेम में तीन बार मछली बीज संचय किया गया कुल मिलाकर अभी तक 28, 90, फ्राय 14, 50 फिंगर अभी तक संचय का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया। बीज संचय मछली पालन अधिकारी अलीराजपुर के समक्ष में किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.