विधायक कलावती भूरिया ने स्वास्थ्य मंत्री, विधि मंत्री से भेंट कर क्षेत्र की, समस्याओं से करवाया अवगत
विजय मालवी, खट्टाली
जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक कलावती भूरिया ने सोमवार को भोपाल में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट से अनुरोध किया कि जोबट एवं भाबरा में शव वाहन शीघ्र प्रदान किया जाए साथ ही उदयगढ़ में डीडी चल एक्सरे मशीन हेतु भी प्रस्ताव दिया क्षेत्रीय विधायक ने तुलसी सिलावट को अवगत कराया कि उनके विधानसभा क्षेत्र जोबट में उदयगढ़ जोबट भाबरा कट्ठीवाड़ा एवं जोबट में एंबुलेंस प्रदान की जाए। अपने पांच एंबुलेंस जोबट विधानसभा क्षेत्र में देने की मांग की। साथ ही जोबट उदयगढ़, भाबरा, कट्ठीवाड़ा, आंबुआ , बड़ी खट्टाली क्षेत्रों की स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न समस्याओं के जानकारियां क्षेत्रीय विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री को दी तथा उनके विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं को अधिक बढ़ाने की पहल की साथ ही क्षेत्र में जहां-जहां स्टाफ की कमी है उसे भी दूर करने हेतु ज्ञापन दिया।
क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया ने विधि मंत्री पीसी शर्मा से भेंट कर अवगत कराया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भाबरा में सिविल न्यायालय की सख्त आवश्यकता है वर्तमान में सिविल न्यायालय भाबरा एवं सेजावाड़ा से 40 से 50 किलोमीटर की दूरी पर जोबट में स्थित है। जिससे क्षेत्र के आदिवासी भाइयों क्षेत्रीय नागरिकों को भाबरा से जोबट जाने में काफी असुविधा उत्पन्न होती है अतः भाबरा में सिविल न्यायालय की स्थापना की जावे। विधि मंत्री ने भूरिया को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सर्वे करवाकर भाबरा में सिविल न्यायालय स्थापित किया जाएगा तुलसी सिलावट ने विधायक कलावती भूरिया को आश्वासन दिया कि आपके द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी साथ ही शीघ्र ही शव वाहन प्रदान किया जाएगा ।
)